IIT Jobs: देशभर में सभी भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थानों (IIT) में 4,300 से अधिक टीचिंग पोस्ट खाली हैं. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार (Subhas Sarkar) ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी.  

कहां खाली हैं कितने पोस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्य मंत्री ने बताया कि आईआईटी खड़गपुर में सबसे ज्यादा फैकल्टी के पोस्ट खाली हैं. IIT Kharagpur में 815 फैकल्टी पोस्ट खाली हैं. इसके बाद IIT Bombay में 532, IIT Dhanbad में 447, IIT Madras में 396, IIT Kanpur में 351, IIT Roorkee में 296 और IIT BHU में 289 पोस्ट खाली हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

उन्होंने कहा कि IIT Delhi में 73 रिक्त फैकल्टी पद हैं. IIT Bhubhaneshwar में 115, IIT Gandhinagar में 45, IIT Hyderabad में 132, IIT Indore में 81, IIT Jodhpur में 65, IIT Mandi में 73, IIT Patna में 100, IIT Ropar में 69, IIT Tirupati में 18, IIT Palakkad में 24, IIT Jammu में 31, IIT Bhillai में 43, IIT Goa में 40 और IIT Dharwad में 39 पोस्ट खाली है.

छात्रों की संख्या में किया वृद्धि

मंत्री ने बताया कि सरकार ने गरीब तबके के छात्रों के लिए 10 फीसदी का आरक्षण लागू किया है. इसके लिए सरकार ने जनरल, एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणियों के लिए उपलब्ध सीटों की संख्या में कोई कमी नहीं की है. सरकार ने इसके लिए छात्रों की संख्या में 25 फीसदी की वृद्धि की है. जिसके चलते संस्थानों में फैक्लटी की आवश्यकता बढ़ी है.

मिशन मोड में की जा रही भर्ती

उन्ंहोंने बताया कि फैकल्टी की भर्ती में समय लगता है, क्योंकि इस प्रोसेस में कई चरण शामिल होते हैं. शिक्षा मंत्रालय ने सभी IIT से मिशन मोड स्पेशल भर्ती अभियान (special recruitment drive) के माध्यम से संस्थानों से फैकल्टी की भर्ती करने का अनुरोध किया है.

उन्होंने कहा कि इसके अलावा IIM भी फैकल्टी पदों के लिए एप्लिकेशन के लिए रोलिंग विज्ञापन प्रणाली का पालन करते हैं और मिशन मोड में रिक्तियां को भरने के लिए भी कहा गया है.