देश में कोरोना वायरस महामारी (COVID19 epidemic)  के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए देश की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू (IGNOU) ने  भी अपने एग्जाम शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. साथ ही इग्नू ने एग्जाम के लिए अप्लाई करने की तारीख भी आगे के लिए खिसका दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं और कोर्स के एग्जाम जून में होने हैं. इन एग्जाम के लिए 31 मार्च तक ही आवेदन किए जा सकते थे.  असाइनमेंट्स जमा करने की भी आखिरी तारीख 31 मार्च थी. लेकिन इस समय कोरोना वायरस संक्रमण और लगभग पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति में लोग एग्जाम्स के लिए अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं.

IGNOU ने इस साल जून होने वाली टर्म एंड एग्जाम (June TEE - Term End Exam) के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है. यूनिवर्सिटी ने कुछ दिनों पहले टीईई 2020 के लिए असाइनमेंट्स जमा करने की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ा दी थी.

 

इस संबंध में इग्नू ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है.  इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि फैलती कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन किया जा चुका है. ऐसे में इग्नू द्वारा अभ्यर्थियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए जून 2020 टर्म एंड परीक्षा के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ाई जा रही है. अभ्यर्थी अब 30 अप्रैल 2020 तक जून टीईई परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

हालात को देखते हुए इग्नू ने एग्जाम्स के लिए अप्लाई करने की तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दी है. साथ ही देरी से अप्लाई करने पर लगने वाली लेट फीस को भी माफ करने का फैसला किया है.