HPPSC CCE Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (Himachal Pradesh Public Service Commission) ने कई पदों पर नौकरियां निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी (HPPSC Jobs 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं.  लोक सेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में प्रशासनिक सेवा के पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस नौकरी को पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा. अप्लाई करने पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आयोग की तरफ से जारी किए गए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें. इसके बाद ही जॉब के लिए अप्लाई करना है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

 

जानिए कहां होगी कितनी भर्तियां

तहसीलदार – 14

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं – 07

प्रखंड विकास अधिकारी – 5

ट्रेजरी ऑफिसर – 03     

जानें योग्यता, आयु सीमा और आवेदन शुल्क

इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री या इसके समकक्ष होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. जबकि सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखी गई है. वहीं आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. इस नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी डेट 14 जुलाई है.