देश की प्रमुख एविएशन कंपनी एयर इंडिया में केबिन क्रू पद के लिए वैकेंसी आई हैं. एयर इंडिया द्वारा दी जानकारी के मुताबिक केबिन क्रू के कुल 51 पदों पर भर्ती की जाएंगी. ये सभी वैकेंसी महिलाओं के लिए हैं. एयरलाइंस में केबिन क्रू का पद बेहद खास होता है. केबिन क्रू को यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखना होता है और फ्लाइट का सुरक्षा डेकोरम मेंटेन करना होता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंटरव्यू की तारीख - 9 जुलाई 2019

समय- सुबह 9 बजे से 12 बजे

स्थान - गेटवे होटल, पं. उषा रोड, कालीकट, पिन - 673032

उम्र की सीमा - 1 जुलाई 2019 को अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. उम्र की सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. 

कुल पद - कुल पद 51 हैं. ये सभी पद महिलाओं के लिए हैं. इसमें नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता - किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2.

अनुभव - B737 NG/ MAX Fleet  में केबिन क्रू पद पर काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव.

वैवाहिक स्थिति- अविवाहित.

वेतन - प्रशिक्षण के दौरान 10000 रुपये प्रति महीने दिए जाएंगे. प्रशिक्षण के बाद उन्हें शुरुआत में 36,630 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. इसमें फ्लाइंग अलाउंस भी शामिल हैं.

नियुक्ति की प्रक्रिया और योग्यता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.