रोजगार को लेकर आई अच्छी खबर, नवंबर 2022 में ESI स्कीम के तहत रजिस्टर किए गए 18.86 लाख कर्मचारी
कर्मचारी राज्य बीमा स्कीम (ESI स्कीम) के नवंबर 2022 महीने के लिए अस्थाई पेरोल डाटा जारी कर दिया गया है. शुक्रवार को जारी किए गए इस पेरोल डाटा के अनुसार, नवंबर 2022 के महीने में ईएसआई स्कीम के तहत 18.86 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं.
रोजगार को लेकर आई अच्छी खबर, नवंबर 2022 में ESI स्कीम के तहत रजिस्टर किए गए 18.86 लाख कर्मचारी
रोजगार को लेकर आई अच्छी खबर, नवंबर 2022 में ESI स्कीम के तहत रजिस्टर किए गए 18.86 लाख कर्मचारी
कर्मचारी राज्य बीमा स्कीम (ESI स्कीम) के नवंबर 2022 महीने के लिए अस्थाई पेरोल डाटा जारी कर दिया गया है. शुक्रवार को जारी किए गए इस पेरोल डाटा के अनुसार, नवंबर 2022 के महीने में ईएसआई स्कीम के तहत 18.86 लाख नए कर्मचारी जोड़े गए हैं. पेरोल डाटा के सालाना तुलनात्मक आंकड़ों के मुताबिक नवंबर 2021 की तुलना में नवंबर 2022 में शुद्ध सदस्यता में 5.24 लाख की जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. डाटा के अनुसार, नवंबर 2022 के महीने में कर्मचारी राज्य बीमा स्कीम के तहत अपने कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा कवर सुनिश्चित करते हुए 21,953 नए प्रतिष्ठान भी रजिस्टर किए गए हैं.
18 से 25 साल के एज ग्रुप में हुए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन
नवंबर 2022 के दौरान जोड़े गए कुल 18.86 लाख कर्मचारियों में से सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन 18 से 25 साल के एज ग्रुप में हुआ. इस एज ग्रुप में कुल 8.78 लाख कर्मचारियों को ESI स्कीम के तहत रजिस्टर किया गया. इससे साफ तौर पर ये जाहिर होता है कि देश के युवाओं को देश में रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त हो रहे हैं.
ESI स्कीम के तहत 63 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों का भी हुआ रजिस्ट्रेशन
पेरोल डाटा के जेंडर बेस्ड एनालिसिस से मिले आंकड़ों के मुताबिक नवंबर, 2022 में 3.51 लाख महिला सदस्यों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. इस डाटा के मुताबिक नवंबर 2022 के महीने में 63 ट्रांसजेंडर कर्मचारियों को भी ईएसआई स्कीम के तहत रजिस्टर किया गया है. इससे ये जाहिर होता है कि ईएसआईसी किसी एक या सीमित वर्ग के लिए ही नहीं बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को अपना लाभ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. बताते चलें कि पेरोल डाटा अस्थाई है क्योंकि डाटा जनरेशन निरंतर चलने वाली एक प्रक्रिया है.
EPFO में भी सदस्यों की संख्या में आया उछाल
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बताते चलें कि ESI स्कीम के अलावा EPFO में भी नए सदस्यों की संख्या में अच्छी-खासी बढ़ोतरी देखने को मिली है. नवंबर 2022 में EPFO के तहत 16.26 लाख नए सदस्य जोड़े गए. ये संख्या पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 16.5 प्रतिशत ज्यादा है.
04:53 PM IST