GATE 2023 Results, how to download scorecard: इंडियन इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा आयोजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE) के कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म होने वाला है. गेट 2023 के नतीजे (GATE 2023 Results) गुरुवार यानी 16 मार्च 2023 को जारी होंगे. नतीजे जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना स्कोरकार्ड  आईआईटी गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iit.ac.in पर चेक कर सकते हैं.   

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट (How to check GATE 2023 result)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गेट का रिजल्ट शाम चार बजे के बाद जारी हो सकता है. गेट 2023 परीक्षा का रिजल्ट आप नीचे दिए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि स्कोरकार्ड को 21 मार्च 2023 से ही डाउनलोड कर सकते हैं. 

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर विजिट करें.
  • इसके बाद कैंडिडेट्स GOAPS पोर्टल लिंक पर क्लिक करें. 
  • अपनी नामांकन आईडी, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरें. 
  • क्रेडेंशियल डालने के बाद सब्मिट का बटन दबाएं. 
  • आपके स्क्रीन पर रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा. 

       

काउंसलिंग के लिए अलग से करना होगा अप्लाई

 

गेट एग्जाम 2023 की आंसर की 21 फरवरी 2023 को जारी हुई थी. 22 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया था. गौरतलब है कि सभी 29 विषयों की कट ऑफ अलग-अलग होगी. रिजल्ट आने के बाद जिन कैंडिडेट्स ने एग्जाम क्वालिफाई कर लिया है उन्हें कॉमन ऑफर एक्सेप्टेंस पोर्टल (COAP) और  CCMT काउंसलिंग के लिए अलग से अप्लाई करना होगा. COAP आईआईटी में एडमिशन के लिए है. वहीं, CCMT काउंसलिंग एनआईआईटी, ट्रिपल आईटी और GFIT में एडमिशन के लिए होती है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आपको बता दें कि गेट 2023 की परीक्षा चार फरवरी, पांच फरवरी, 11 फरवरी और 12 फरवरी को आयोजित की गई थी. कुल 6.8 लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था.