ESIC scheme: अगस्त के महीने में एंप्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन यानी ESIC स्कीम  से कुल 14.62 लाख नए मेंबर्स जुड़े हैं. नेशनल स्टेटिक्स ऑफिस यानी एनएसओ की तरफ से पेरोल रिपोर्टिंग इन इंडिया: एन एम्प्लॉयमेंट पर्सपेक्टिव - अगस्त 2022 में यह जानकारी मंगलवार को शेयर की गई है. NSO ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में इस सोशल सिक्योरिटी स्कीम में नए रजिस्ट्रेशन 1.49 करोड़ थे. यह आंकड़ा 2020-21 में 1.15 करोड़, 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईएसआईसी की योजनाओं में सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख अंशधारक शामिल हुए थे. रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 तक ईएसआईसी की योजना (ESIC Scheme) से कुल 7.22 करोड़ अंशधारक जुड़े.

EPFO, PFRDA के डेटा पर आधारित है रिपोर्ट

NSO की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल होने वाले नए सदस्यों के आंकड़ों पर आधारित हैं. इस रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2022 में ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 16.94 लाख थी.

5.81 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स

इसके मुताबिक, सितंबर, 2017 से अगस्त, 2022 तक लगभग 5.81 करोड़ (सकल) नए अंशधारक कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए. रिपोर्ट में कहा गया है कि अंशधारकों की संख्या विभिन्न स्रोतों से मिलने की वजह से इनमें दोहराव की संभावना रहती है.