Delhi University Recruitment 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University Recruitment 2022) के रामजस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों (DU Ramjas College Assistant Professor Bharti 2022) पर नौकरियां निकाली गई है. रामजस कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Recruitment 2022) पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार इसके लिए जारी अधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का यह एक बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. उम्मीदवार कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट ramjas.du.ac.in पर जाकर इस जॉब से संबंधित नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ सकते हैं. रामजस के अलावा डीयू के लक्ष्मीबाई कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्तियां निकाली गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जानें योग्यता और आवेदन शुल्क

दिल्ली यूनिवर्सिटी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपए एप्लीकेशन फीस देनी होगी. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क नहीं देना है. नोटिफिकेशन के मुताबिक रामजस कॉलेज में कुल 148 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इस नौकरी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 फीसदी अंकों के साथ नेट क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई

इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट colrec.du.ac.in पर जाना होगा. अब रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. उम्मीदवार अपनी आवेदन की कॉपी डाउनलोड कर भविष्य के संदर्भ के लिए सेव कर के जरूर रख लें.