DDA JE Recruitment 2022: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है.  दिल्ली विकास प्राधिकरण ने असिस्टेंट डायरेक्टर (लैंडस्केप), जूनियर इंजीनियर (सिविल), जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिक / मैक) बी, प्रोग्रामर, जूनियर ट्रांसलेटर (राजभाषा) के पदों पर नौकरियां निकाली है. इस नौकरी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन पढ़ना होगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों  के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे DDA की आधिकारिक वेबसाइट dda.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए बस कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. जिसका जिक्र नोटिफिकेशन में किया गया है. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 जुलाई रखी गई है. बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 279 पदों को भरा जाना है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

11 जून से शुरू हो चुकी है आवेदन प्रक्रिया

11 जून 2022 से इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखता हो, वह अपनी योग्यता को ध्यान में रखते हुए इन पदों के लिए अप्लाई कर सकता है. लैंड स्केप आर्किटेक्चर में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से वास्तुकला में डिग्री या समकक्ष या वनस्पति विज्ञान या कृषि या बागवानी में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.

जानिए आवेदन शुल्क और आयु सीमा

उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. विभिन्न पदों के लिए अप्लाई करने वाले युवाओं के लिए आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है. असिस्टेंट डायरेक्टर के लिए अप्लाई करने वाले की उम्र 35 साल है तो वहीं प्रोग्रामर, जूनियर ट्रांसलेटर और प्लानिंग असिस्टेंट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 30 वर्ष होनी चाहिए.