CUET UG Phase 4: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बार फिर CUET-UG के चौथे चरण की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. यूजीसी ने कहा कि 11,000 कैंडिडेट्स के लिए CUET-UG परीक्षाओं को 30 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. ये परीक्षाएं पहले 17 से 20 अगस्त तक आयोजित की जानी थी. अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि एग्जाम सेंटर के लिए अपनी पसंद के शहर को समायोजित करने के लिए चौथे चरण में उपस्थित होने वाले 11,000 से अधिक उम्मीदवारों के लिए CUET-UG को 30 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है.

परीक्षा में शामिल होंगे कुल 3.72 लाख उम्मीदार 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल यूनिवर्सिटीज एंट्रैंस टेस्ट का चौथा चरण 17 से 20 अगस्त के लिए निर्धारित किया गया था, जिसमें कुल 3.72 लाख कैंडिडेट शामिल होने वाले थे. परीक्षाएं आयोजित कराने वाले संस्थान नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने पहले बताया था कि परीक्षा के सभी चरण 28 अगस्त को समाप्त होंगे.

एग्जाम सेंटर्स में तोड़फोड़ के संकेत मिलने के बाद रद्द की गई थी परीक्षा

UGC के चेयरमैन जगदीश कुमार ने कहा, ''3.72 लाख में से 11,000 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा 30 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है ताकि उनके मनपसंद शहर में परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था की जा सके. एनटीए ने एग्जाम सेंटर्स की क्षमता बढ़ाई है और केंद्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के प्रयास करने के अलावा और अधिक परीक्षा केंद्रों को भी जोड़ा है.''

उन्होंने आगे कहा, "परीक्षा के बेहतर आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सभी सेंटरों पर टेक्निकल ऑब्जर्बर के रूप में एसोसिएट प्रोफेसर स्तर की सुविधा के लिए अतिरिक्त तकनीकी जनशक्ति को तैनात करने का भी निर्णय लिया गया है.''

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) के दूसरे चरण में गड़बड़ियों के कारण एजेंसी को अलग-अलग सेंटरों पर परीक्षा रद्द करनी पड़ी. कुमार ने पिछले हफ्ते कहा था कि 'तोड़फोड़' के संकेत और रिपोर्ट के बाद विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी.