Colliers India Recruitment: अगर आप नौकरी की तलाश में है तो ये खबर आपके लिए है. रियल एस्टेट सलाहकार कंपनी कोलियर्स इंडिया बहुत जल्द भर्ती प्रक्रिया करने वाली है. कंपनी बहुत जल्द कर्मचारियों का चयन करने जा रही है. कंपनी ने इस साल लगभग 400 कर्मचारियों की नियुक्ति की योजना बनाई है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह नई सेवाएं जोड़ने और अपनी वृद्धि की रणनीति के तहत और दूसरी श्रेणी के शहरों में प्रवेश की तैयारी कर रही है. फिलहाल भारत में कोलियर्स इंडिया के 3,000 कर्मचारी हैं. 

2023 में 15% तक कर्मचारी क्षमता बढ़ाने पर जोर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सप्ताह की शुरुआत में कोलियर्स के रियल एस्टेट सेवा- वैश्विक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिस मैकलेरनन और सीईओ-एशिया प्रशांत जॉन केनी की अगुवाई में वैश्विक नेतृत्व ने भारत का दौरा किया था. कोलियर्स इंडिया ने कहा कि यह उनके भारत की वृद्धि की कहानी और संभावनाओं में भरोसे को दर्शाता है. 

ये भी पढ़ें: GST e-Invoice पर 1 अगस्‍त से नया नियम, 5 करोड़ से ज्‍यादा टर्नओवर वाली कंपनियों पर होगा असर

कोलियर्स इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सांके प्रसाद ने कहा कि हम इस साल 350-400 लोगों को जोड़ने की योजना बना रहे हैं. कोलियर्स इंडिया ने 2022 में 1,000 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रखा है. हमारी 2023 में अपनी टीम को 15 प्रतिशत तक बढ़ाने की योजना है. हालांकि मौजूदा समय में आईटी सेक्टर से जुड़ी कई सारी कंपनियों छंटनी कर रही हैं. 

Intel ने की थी छंटनी की घोषणा

बता दे कि, पिछले साल अक्टूबर में इंटेल ने इस साल अपने एक्सपेंसेस में से 3 अरब डॉलर की कटौती करने की योजना की घोषणा की थी. राज्य कार्यबल एजेंसियों के साथ फाइलिंग के बाद इंटेल ने कैलिफोर्निया में 500 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की. हालांकि कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि, "ये हमारे लिए कठिन निर्णय हैं. लेकिन हम इससे प्रभावित कर्मचारियों के साथ गरिमा और सम्मान के साथ व्यवहार करने के लिए बाध्य हैं. ओरेगन लाइव के अनुसार, इंटेल अपने वाशिंगटन काउंटी परिसरों में 22,000 से अधिक लोगों को रोजगार देता है.

ये भी पढ़ें: Apollo Tyres का बिजनेस प्लान! भारत को बना सकता है निर्यात केंद्र, चेन्नई के बाद इस राज्य में खोला नया प्लांट

Amazon ने भी कर्मचारियों को निकाला

कंपनी ने अपने हेलो डिविजन (Halo Division) को पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया था. ये कंपनी हेल्थ और स्लीप ट्रैकर्स का सामान बेचती है. कंपनी ने इस पूरे डिविजन को बंद करने का फैसला किया. कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी थी. कंपनी ने कहा कि वो 31 जुलाई से हेलो सर्विसेज को सपोर्ट करना बंद कर देगी और बीते 12 महीने में जितने भी हेलो डिवाइसेज खरीदे गए हैं, उन्हें वापस कर देगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें