CGTET 2020: अगर आप कम से कम ग्रेजुएट हैं और आपने बैचलर इन एजुकेशन यानी बीएड या डिप्लोमा भी कर रखा है तो टीचर की जॉब के लिए एक योग्यता परीक्षा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीजीटीईटी) 2020 (Chhattisgarh Teacher Eligibility Test (CGTET) 2020 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. अगर आप इस परीक्षा के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आप 1 मार्च 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा फीस

इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले वैसे कैंडिडेट जो सिर्फ क्लास-1 से क्लास-5 या क्लास-6 से क्लास-8 के लिए अप्लाई कर रहे हैं उसके लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को 350 रुपये, ओबीसी कैटेगरी वालों को 250 रुपये और एससी, एसटी और पीएच कैटेगरी वाले कैंडिडेट को 200 रुपये परीक्षा फीस जमा करने हैं. अगर आप क्लास-1 से क्लास-5 और क्लास-6 से क्लास-8 दोनों के लिए भी अप्लाई कर रहे हैं तो क्रमश: 600, 400 और 300 रुपये परीक्षा फीस जमा करनी होगी. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं. 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 14 फरवरी 2020 से 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 1 मार्च 2020

एडमिट कार्ड डाउनलोड - 13 मार्च 2020 

एग्जाम की तारीख - 22 मार्च 2020

यहां करें ऑनलाइन अप्लाई

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

जरूरी योग्यता

इस परीक्षा में अगर आपने संबंधित विषय में ग्रेजुएशन किया है और आपने दो साल का एलिमेंटरी एजुकेशन में डिप्लोमा किया है तो आप छत्तीसगढ़ टीईटी परीक्षा में भाग ले सकते हैं. बीएड की फाइनल परीक्षा देने वाले स्टूडेंट भी इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं. छत्तीसगढ़ एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए http://cgvyapam.choice.gov.in वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं. कैंडिडेट का सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.