केंद्र सरकार देश के हर परिवार में एक सदस्य को देगी सरकारी नौकरी, जानिए क्या है 'एक परिवार एक नौकरी योजना' का सच
नागरिकों के कल्याण के लिए भारत सरकार (Central Government) के साथ राज्य सरकारें भी कई तरह की योजनाएं चलाती रहती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर "एक परिवार एक नौकरी योजना" का काफी जिक्र हो रहा है.
केंद्र सरकार देश के हर परिवार में एक सदस्य को देगी सरकारी नौकरी, जानिए क्या है 'एक परिवार एक नौकरी योजना' का सच (PTI)
केंद्र सरकार देश के हर परिवार में एक सदस्य को देगी सरकारी नौकरी, जानिए क्या है 'एक परिवार एक नौकरी योजना' का सच (PTI)
नागरिकों के कल्याण के लिए भारत सरकार (Central Government) के साथ राज्य सरकारें भी कई तरह की योजनाएं चलाती रहती हैं. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर "एक परिवार एक नौकरी योजना" का काफी जिक्र हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में केंद्र सरकारी की एक नई योजना के बारे में बताया जा रहा है, जिसका नाम है- "एक परिवार एक नौकरी योजना". वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार "एक परिवार एक नौकरी योजना" चला रही है.
हर परिवार में एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी
वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की "एक परिवार एक नौकरी योजना" (Ek Parivar Ek Naukari Yojana) के तहत देश के प्रत्येक परिवार में एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. वीडियो में बताया गया है कि इस नौकरी के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) होना अनिवार्य है. यूट्यूब पर वायरल हो रही इस वीडियो का लिंक बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. हालांकि, जब वीडियो में किए जा रहे दावे की पड़ताल की गई तो एक नया सच निकल कर सामने आया.
एक #YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की "एक परिवार एक नौकरी योजना" के तहत हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 8, 2022
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है
▶️कृपया इस तरह के वीडियो को शेयर ना करें pic.twitter.com/T1qnnNRIsx
PIB Fact Check की जांच-पड़ताल में सामने आई स्कीम की सच्चाई
PIB Fact Check ने वीडियो की जांच-पड़ताल केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के दावे को फर्जी पाया. PIB Fact Check ने ट्वीट कर बताया कि ये दावा फर्जी है और केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है, जिसके तहत देश में रहने वाले सभी परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी. PIB Fact Check ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के फर्जी दावे वाली वीडियो को शेयर न करें. बताते चलें कि ये साइबर फ्रॉड का एक नया तरीका भी हो सकता है.
03:38 PM IST