CBSE Board Exams 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान किया. सीबीएसई की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलेंगी. इन परीक्षाओं में करीब 38 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे. CBSE ने कहा कि देश भर के 7,250 से अधिक केंद्रों और विदेशों के 26 देशों से लगभग 38,83,710 छात्र इन परीक्षाओं में शामिल होंगे.

कब से कब चलेंगी बोर्ड परीक्षा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीबीएसई (CBSE Board Exams 2023) ने अपने नोटिस में कहा, "कक्षा 10 की परीक्षाएं 16 दिनों के लिए आयोजित की जाएंगी और 21.03.2023 को समाप्त होंगी. वहीं, कक्षा 12 की परीक्षाएं 36 दिनों तक आयोजित की जाएंगी. ये परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 को समाप्त होंगी."

 

सीबीएसई ने भारत में और विदेशों में 26 देशों में परीक्षाओं के संचालन के लिए व्यापक व्यवस्था की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षाओं के संचालन के लिए सभी महत्वपूर्ण जानकारी परीक्षा केंद्रों पर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाती है. सीबीएसई (CBSE) ने यह सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि छात्र बिना किसी तनाव के परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं.

सीबीएसई ने पूरी की तैयारी

सीबीएसई ने समय सारिणी इस तरह से तय की है कि छात्रों को सभी विषयों की परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके. सभी परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए केन्द्रों द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें