CBSE स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, मार्कशीट से जुड़ा नियम बदला, जानिए क्या हुआ चेंज
CBSE बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 30,96,771 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. सीबीएसई की कोशिश है कि स्टूडेंट्स पर बेवजह का दबाव न बनें. इसके लिए सीबीएसई ने कुछ नियमों में बदलाव किया है.
CBSE बोर्ड के एग्जाम 15 फरवरी 2020 से शुरू हो चुके हैं. इस बार बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के कुल 30,96,771 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. सीबीएसई की कोशिश है कि स्टूडेंट्स पर बेवजह का दबाव न बनें. इसके लिए सीबीएसई ने कुछ नियमों में बदलाव किया है. सीबीएसई ने स्टू़डेंट्स की मार्कशीट में कुछ बदलाव किए हैं. इसके बाद स्टूडेंट्स की मार्कशीट में अब फेल या कंपार्टमेंट जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं होगा.
बोर्ड के मुताबिक, ये शब्द स्टूडेंट्स का प्रेशर बनाते हैं. ऐसे शब्दों से उनकी ग्रोथ पर भी असर पड़ सकता है. इसलिए इसी साल से बोर्ड इसमें बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. सीबीएसई बोर्ड ने इसके लिए पैनल तैयार किया है. पैनल में सन्यम भारद्वाज की निगरानी में सभी फैसले लिए जाएंगे. बोर्ड का ऐसा मानना है कि 'एग्जाम से किसी भी स्टूडेंट्स का फ्यूचर तय नहीं होता. सिर्फ एग्जाम में कम मार्क्स आने से स्टूडेंट्स को फेल नहीं माना जा सकता. फेल या कंपार्टमेंट जैसे शब्द मार्कशीट में होने से स्टूडेंट्स के डेवलपमेंट पर असर पड़ता है.
बोर्ड के मुताबिक, 'सीबीएसई का पैनल देशभर के सीबीएससी स्कूल के प्रिंसिपल या अथॉरिटी से इस पर सुझाव मांगेगा. फीडबैक मिलने पर ही पैनल अपने सुझाव की लिस्ट सीबीएसई बोर्ड को देगा. बदले नियमों के बाद मार्कशीट फेल या कंपार्टमेंट की जगह दूसरे शब्दों का इस्तेमाल हो सकता है. सीबीएसई की कोशिश है कि ये नई योजना इसी साल की बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट से लागू कर दी जाए. हालांकि, यह तभी होगा जब स्कूल्स की तरफ से पैनल को फीडबैक मिल जाएगा. अगर इस साल किसी भी वजह से इसमें देरी होती है तो बोर्ड इसे अगले साल से लागू करेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कैलकुलेटर इस्तेमाल कर सकेंगे स्टूडेंट्स
CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में इस साल से ‘बेसिक कैलकुलेटर’ का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, विशेष जरूरत वाले (CWSN) बच्चों को ही सिंपल बेसिक कैलकुलेटर का इस्तेमाल करने की छूट होगी.
मई में जारी हो सकता है रिजल्ट
बता दें कि 12वीं बोर्ड का पहला पेपर वोकेशनल विषयों का है. वहीं कोर विषय का पहला पेपर 27 फरवरी को होगा जो इंग्लिश का है. 12वीं का आखिरी पेपर 30 मार्च को होगा, जो सोशलॉजी का है. वहीं, इस बार एग्जाम का रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में जारी हो सकता है.