IIT-BHU में शुरू हो रहा है कैंपस प्लेसमेंट, ये कंपनियां दे सकती हैं करोड़ों का पैकेज
IIT-BHU के प्लेसमेंट में इस बार 250 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी. यहां छात्रों की ओर से अच्छे पैकेज पर नौकरियों के ऑफर दिए जाएंगे. शनिवार रात को सलेक्शन के लिए कैंपस में आर्यभट्ट हॉस्टल के 150 कमरे बुक किए जा चुके हैं.
IIT-BHU के प्लेसमेंट में इस बार 250 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां हिस्सा लेंगी. यहां छात्रों की ओर से अच्छे पैकेज पर नौकरियों के ऑफर दिए जाएंगे. शनिवार रात को सलेक्शन के लिए कैंपस में आर्यभट्ट हॉस्टल के 150 कमरे बुक किए जा चुके हैं. पहले दिन लगभग 40 कंपनियां 47 लाख रुपये तक का सैलरी पैकेज ऑफर कर सकती हैं. संस्था का ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल अपनी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर चुका है.
इन कंपनियों पर रहेगी नजर
IIT के छात्र-छात्राओं की निगाहें माइक्रोसॉफ्ट और ऑरेकल जैसी कंपनियों के ऑफर पर लगी हैं. 2016 में कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी ऑरेकल ने एक छात्र को एक करोड़ 20 लाख रुपये सलाना का पैकेज दिया था.
2016 में मिले थे अच्छे ऑफर
2016 में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान माइक्रोसाफ्ट ने दो विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और 13 को देश में नौकरियों के लिए चुना था. कंपनियों ने चुने गए छात्रों को 90 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किया था. वहीं मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग की एक छात्रा को माइक्रोसॉफ्ट ने एक करोड़ 34 लाख का पैकेज ऑफर किया था.
रात 12 बजे शुरू होगा इंटरव्यू
IIT-BHU कैंपस में रात लगभग 12 बजे इंटरव्यू शुरू होगा जो रविवार सुबह सात बजे तक चलेगा. एक घंटे के ब्रेक के बाद सुबह आठ बजे से दोबारा इंटरव्यू शुरू होगा जो दोपहर तीन बजे तक चलेगा. शाम 04 बजे तक पता चल जाएगा कि किस छात्र को कितने का ऑफर मिला है.
इतने छात्र लेंगे हिस्सा
इंटरव्यू में BTEC के 759, आईडीडी के 242 तथा MTEC के 288 और PHD के 137 विद्यार्थी शामिल होंगे. IIT बीएचयू में एक दिसम्बर से शुरू हो रहा प्लेसमेंट चार सप्ताह तक चलेगा. दूसरे चरण का प्लेसमेंट जनवरी में शुरू हो कर अप्रैल अंत तक चलेगा.
पहले दिन ये कंपनियां रहेंगे मौजूद
IIT-BHU कैंपस में पहले दिन गोल्डमैन, न्यूटेनिक्स, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, उबर, फ्लिपकार्ट, मास्टरकार्ट, रैकिटबेनइसर, अल्फांसो बीडीए, स्टेट स्ट्रीट,जेपीएमसी एनालिस्ट,रिविगों, माइटिंकल, अल्फांसो, कॉडीनेशन, सैपलैब, एक्यूआर कैपिटल हेडआउट, रेजर पे, थॉट स्पॉट इनफारमेटिका, स्प्रींकलर, डीशॉ, टॉवर रिसर्च, इंटेल, सिस्को, कॉलकॉम, एक्सेल, टैक्सास इंस्टूमेंट, अप्लाइड मटैरियल,केएलएक टेंकल, जीडीनोबो जीटी, सिटी बैंगलोर, सैमसंग, एपडयनिमिक्स, फ्लिपकार्ट एसडीई, पेटीएम,जेपीएमसी टेक, मंत्रा, आप्टम बीडीए तथा डिलिंगों इनोवेकर जैसी कंपनियां शामिल होंगी.