CAG Recruitment 2023: अगर आप जॉब के लिए तैयार कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. भारत सरकार के कैग (CAG) ने कई पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 17 सितंबर हैं. इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं फॉर्म-https://cag.gov.in/en/page-cag-of-india CAG Recruitment 2023: कितने पदों पर होगी भर्ती इसके जरिए  इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स डिपार्टमेंट के एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के  1773 पदों पर भर्ती की जाएगी. CAG Recruitment 2023: कितना लगेगा आवेदन फीस इसके लिए कोई भी आवेदन फीस नहीं है. CAG Recruitment 2023: क्या है उम्र सीमा इसके लिए 18 साल से 25 साल के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को CAG Recruitment 2023: एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट पद के लिए योग्यता इसके लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से बैचलर की डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ-साथ कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए. इसके साथ NIELIT से CCC कोर्स किए होने का सर्टिफिकेट होना चाहिए. CAG Recruitment 2023: जानिए कितनी मिलेगी सैलरी अगर आप एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के पोस्ट पर सेलेक्ट होते हैं तो आपको 25500 से लेकर 81100 रुपये दिए जाएंगे. CAG Recruitment 2023: जानें कैसे होगा सेलेक्शन इस पोस्ट भर्ती के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में पास होने पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. उसमें पास होने वालों को जॉब लेटर भेजा जाएगा. CAG Recruitment 2023: ऐसे करें आवेदन इसके लिए आपको cag.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म डाउनलोड कर लें. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ दिए गए पते पर भेज दें. CAG Recruitment 2023: इस पते पर भेजना होगा फॉर्म Shri V.S. Venkatanathan, Asst. C&G(N),O/O-The C&AG of India,9, Deen Dayal Upadhyay marg, New Delhi-110124