कैबिनेट सचिवालय में 125 पदों के लिए आज से आवेदन शुरु, 90 हजार तक मिलेगी सैलरी, इस लिंक से जल्द करें आवेदन
Cabinet Secretariat Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है. भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है.
Cabinet Secretariat Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए नौकरी का सुनहरा मौका सामने आया है. भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय में कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. आवेदन करने की लास्ट डेट 06 नवंबर 2023 है.cabsec.gov.in Cabinet Secretariat Recruitment 2023: ये हैं महत्वपूर्ण तारीख इस दिन से शुरु हुए हैं आवेदन- 07 अक्तूबर 2023 ये है आवेदन की लास्ट डेट-06 नवंबर 2023 Cabinet Secretariat Recruitment 2023: इन पदों पर होगी भर्ती इस पोस्ट के जरिए 125 पदों पर भर्ती की जाएगी. तो चलिए जानते हैं पोस्ट डीटेल कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रौद्योगिकी (CS)- 60 पोस्ट इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार (EC)-48 पोस्ट सिविल इंजीनियरिंग (CE)-02 पोस्ट इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE)- पोस्ट गणित (MA)- 02 पोस्ट सांख्यिकी (ST)- 02 पोस्ट भौतिकी (PH)- 05 पोस्ट रसायन विज्ञान (CY) -03 पोस्ट माइक्रोबायोलॉजी [एक्सएल (एस)]- 01 पोस्ट Cabinet Secretariat: शैक्षणिक योग्यता अगर आप बीई/बी. या एम.एससी पास हैं तो कैबिनेट सचिवालय डीएफओ भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Cabinet Secretariat: जानें क्या है उम्र सीमा अगर आपकी उम्र 18 से 30 साल की बीच है तो आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. Cabinet Secretariat: कितना मिलेगा वेतन इस पोस्ट के लिए सेलेक्शन होने के बाद आपको हर महीने 90,000 रुपये वेतन मिलेगा. Cabinet Secretariat: ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://cabsec.gov.in/ पर जाएं. होम पेज पर More पर क्लिक करें. इसके बाद vacancies का ऑप्शन दिखेगा. यहां आपको फॉर्म भरने का ऑप्शन दिखेगा. अपनी डीटेल्स भरने के बाद फॉर्म सब्मिट करें. इसके बाद फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें.
इस लिंक से कर सकते हैं आवेदन-