कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus outbreak) को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. सरकारी से लेकर प्राइवेट ऑफिस, बाजार, मॉल, उद्योग-धंधे तक बंद हैं. रेल, सड़क और हवाई यातायात तक रुका हुआ है. लोग घरों में कैद हैं. लेकिन ऐसे हालात में भी लोगों के रोजगार के अवसर कम नहीं हो रहे हैं. नई आपदा में काम के नए तरीके भी निकल रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओडिशा सरकार (Odisha Government) ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डॉक्टर, नर्स (staff nurses) और अन्य मेडिकल स्टाफ की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ओडिशा के परिवार एवं कल्याण विभाग ने अनुबंध पर डॉक्टर,नर्स और फार्मेसिस्ट स्टाफ की भर्ती का फैसला लिया है. राज्य सरकार कोविड-19 संक्रमण (COVID-19)  के मरीजों के लिए बनाए हॉस्पिटलों में अतिरिक्त स्टाफ की भर्ती करने जा रही है. इसके लिए रिटायर लोग भी अप्लाई कर सकते हैं.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन लोगों की भर्ती कम समय के अनुबंध (short term contract) के आधार पर की जाएगी. सरकार ने केवल तीन महीनों के लिए यह भर्ती निकाली है. यह अनुबंध 30 जून को समाप्त हो जाएगा.  

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अनुबंधित डॉक्टरों (contractual doctor) को अस्पतालों में उनकी सेवाओं के लिए मासिक मानदेय प्रदान किया जाएगा. 

पद मानदेय (रुपये/प्रतिदिन)
डॉक्टर (विशेषज्ञ)  5,000
मेडिकल ऑफिसर (एमबीबीएस)  3,000
स्टाफ नर्स  1,000
लैब तकनीशियन 1,000
रेडियोग्राफर्स 1,000
एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष/महिला) 1,000
फार्मेसिस्ट 1,000

योग्य डॉक्टर, नर्स, फार्मेसिस्ट या अन्य स्टाफ का सलेक्शन वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. इच्छुक लोग राज्य सरकार की वेबसाइट https.//dhsodisha.nic.in पर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के समय उम्मीदवार को अपने डाक्यूमेंट्स, मेडिकल काउंसिल का रजिस्ट्रेशन, फोटोग्राफ और अन्य दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे.