Bihar BTSC ITI Trade Instructor Recruitment 2023: बिहार तकनीकी सेवा आयोग औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) ने नोटिफिकेशन जारी कर इस भर्ती के लिए सूचना दी है. इसके  जरिए 1200 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. आप धिकारिक वेबसाइट - btsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. BTSC ITI Trade Instructor: महत्वपूर्ण डेट्स 18 सितंबर-इस दिन से आवेदन शुरु हो गए हैं. 18 अक्टूबर-ये आवेदन की लास्ट डेट है. BTSC ITI Trade Instructor: कितने पदों पर होगी भर्ती इस पोस्ट के जरिए 1279 पदों पर भर्ती की जाएगी. BTSC ITI Trade Instructor: जानें कितना लगेगी फीस अगर आप सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 600 रुपये आवेदन फीस के तौर पर देना होगा. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ( बिहार राज्य के स्थायी निवासी) को सिर्फ 150 रुपये आवेदन फीस देनी होगी. आरक्षित/ अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को 150 रुपये देने होंगे.वहीं अगर बिहार के अलावा कोई भी महिला या पुरुष इस पोस्ट के लिए अप्लाई करता है तो उन्हें 600 रुपये देने होंगे. BTSC ITI Trade Instructor: कैसा रहेगा परीक्षा पैटर्न इस परीक्षा के लिए कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें 80 प्रश्न कार्यक्षेत्र ऋान होना चाहिए और 20 प्रश्न सामान्य अध्ययन से होना चाहिए. BTSC ITI Trade Instructor: कैसे होगा सिलेक्शन इस पोस्ट के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी. अगर आप इसमें पास हैं तो एक computer-based test भी लेना होगा. इसमें पास होने वालों को इंटरव्यू में बताया जाएगा. BTSC ITI Trade Instructor: मिलेगी सैलरी अगर आप इस पोस्ट के लिए सेलेक्ट होते हैं तो आपको 9300 से लेकर 34800 तक सैलरी दी जाएगी. BTSC ITI Trade Instructor: इस पोस्ट के लिए क्या है आयु सीमा इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वालों की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. वहीं,अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार 37 साल तक अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप अनारक्षित महिला हैं तो आप 40 साल तक अप्लाई कर सकते हैं. पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग की पुरुष या महिला 42 साल तक अप्लाई कर सकते हैं. अनुसुचित जाति / अनुसुचित जनजाति के पुरुष या महिला 42 साल की उम्र तक अप्लाई कर सकते हैं.

BTSC ITI Trade Instructor: ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट - btsc.bih.nic.in पर जाएं. होम पेज पर Instructor(For Various Post(Degree/Diploma)) पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद फॉर्म में मांगी गई सभी डीटेल्स भरें. फिर फॉर्म जमा कर फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें