Bihar STET 2019 Result लंबे इंतजार के बाद आज माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) के नतीजे घोषित कर दिए गए. इस परिक्षा में कुल 24 हजार 599 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. पहले पेपर में 16 हजार 68 अभ्यर्थी और दूसरे पेपर में 8 हजार 531 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में परीक्षा आयोजित कराना बड़ी चुनौती थी. लेकिन BSEB ने शानदार काम किया है.

चौधरी ने कहा कि 35 हजार पदों पर वैकेंसी थी. ये सातवें चरण की नियुक्ति होगी. छठे चरण का मामला कोर्ट में लंबित है. सरकार की तरफ से कोर्ट में मुस्तैदी से पैरवी की जा रही है. हम केवल कोर्ट की अनुमति चाहते हैं. लेकिन अब 24 हजार 599 लोगों की नियुक्ति पक्की समझी जाए. रिजल्‍ट आते ही कैंडिडेट ने biharboardonline.com पर Login किया लेकिन वेबसाइट क्रेश कर गई. bsebstet2019.in पर भी Result देख सकते हैं.

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

official website पर जाएं bsebstet2019.in.

आपको “Result” के Section पर क्लिक करना है

Bihar Board STET Result 2021, के लिंक पर क्लिक करना है

फिर अपना Roll Number भरना है

Submit के Button पर क्लिक करना है

Result सामने आ जाएगा 

अब इसका प्रिंट ले लें

पटना हाईकोर्ट ने की थी याचिका खारिज 

इससे पहले पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने बिहार एसटीईटी परीक्षा 2019 (Bihar STET Exam 2019) के दोबारा परीक्षा को चुनौती देने वाली रिट याचिकाओं को खारिज कर दिया था. रिट याचिका को खारिज करने के साथ ही Bihar STET Result 2019 पर भी लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है. 

जज ने हस्तक्षेप से किया इनकार 

दायर याचिका में याचिकाकर्ता ने दो बिंदुओं पर Bihar STET की पुन: परीक्षा को चुनौती दी थी. इस याचिका में पहला ऑनलाइन परीक्षा के बारे में था और दूसरा परीक्षा के कोर्स तय नहीं होने के बारे में था. जज एहसानुद्दीन इमानुल्लाह की एकल पीठ ने आदित्य प्रकाश और अन्य द्वारा दायर रिट याचिका को खारिज कर दिया और मामले में कोई कानूनी हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया गया है.

ऑनलाइन परीक्षा बरकरार 

कोर्ट ने आगे राज्य सरकार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) को भविष्य में Bihar STET का कोर्स तैयार करने का निर्देश दिया है. साथ ही ऑनलाइन परीक्षा (Bihar STET Result 2019) को भी बरकरार रखा और उसका रिजल्ट (Bihar STET Result 2019) घोषित करने का आदेश भी दिया है.

37 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ

Bihar STET Result 2019 जारी होने के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में लगभग 37 हजार शिक्षकों की भर्ती का रास्ता साफ हो जाएगा. राज्य में 9 से 21 सितंबर, 2020 तक परीक्षा (Bihar STET Exam 2019) आयोजित की गई थी और आंसर की (Bihar STET Answer Key 2019) 18 अक्टूबर, 2020 को जारी की गई थी. इसके अलावा उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद सीधे इस लिंक पर क्लिक करके भी चेक कर सकते हैं.

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें