बिहार में 1063 ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती, जानिए अप्लाई करने से जुड़ी सभी जरूरी बातें
इंडिया पोस्ट ने बिहार में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के अच्छी तरह जरूर पढ़ें.
इंडिया पोस्ट ने बिहार में ग्रामीण डाक सेवक (GDS) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन के अच्छी तरह जरूर पढ़ें. आवेदन की अंतिम तिथि 4 सितंबर है और वैकेंसी की संख्या 1063 है. वेतन 10000 से 12000 के बीच है.
महत्वपूर्ण तारीख
रजिस्ट्रेशन की शुरुआत: 05 अगस्त 2019
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख: 04 सितंबर 2019
फीस भुगतान अंतिम तारीख: 04 सितंबर 2019
आवेदन शुरू होने की तारीख: 05 अगस्त 2019
आवेदन की अंतिम तारीख: 04 सितंबर 2019
आवेदन शुल्क का विवरण
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस: 100 रुपये.
SC / ST / PWD: कोई शुल्क नहीं.
सभी महिला: कोई शुल्क नहीं
शैक्षिक योग्यता
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए 10वीं की सेकेंड्री स्कूल परीक्षा गणित और अंग्रेजी विषय के साथ पास होना चाहिए. लोकल भाषा की जानकारी अनिवार्य है. इसके साथ ही बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग भी होनी चाहिए.
आयु सीमा
5 अगस्त 2019 को उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए. नियमों के अनुसार उम्र की सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद ऑटोमेटिक तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर सेलेक्शन होगा. सेलेक्टेड उम्मीदवार को 10000 से 12000 रुपये वेतन दिया जाएगा. कुल 1063 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी. इसमें ईडब्ल्यूएस के लिए 81 पद, एससी के लिए 154 पद, एसटी के लिए 30 पद और ओबीसी के लिए 274 पद आरक्षित हैं. नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.