BECIL Recruitment 2022: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए जॉब नोटिफिकेशन निकाला है. इसके लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 25 जनवरी, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BECIL Recruitment 2022 नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन्वेस्टिगेटर और सुपरवाइजर पदों पर 500 से अधिक भर्तियां निकली हैं. 

कितने पदों पर हैं भर्तियां

बेसिल के जॉब नोटिफिकेश के मुताबिक कुल 500 पदों पर भर्तियां निकली है. जिसमें इन्वेस्टिगेटर पोस्ट पर 350 भर्तियां और सुपरवाइजर पोस्ट पर 150 भर्तियां निकली हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

सैलरी

BECIL Recruitment 2022 की इस भर्ती में इन्वेस्टिगेटर पोस्ट पर चयनित उम्मीदवारों को 24,000 प्रतिमाह और सुपरवाइजर को 30,000 रुपये प्रतिमाह का वेतन मिलेगा. 

कैसे करना है अप्लाई

बेसिल द्वारा निकाले नोटिफिकेश के मुताबिक कैंडिडेट्स केवल ईमेल के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. कैंडिडेट्स किसी अन्य विधि से अप्लाई नहीं कर सकते हैं. कैंडिडेट्स को projecthr@becil.com पर ईमेल करना होगा. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स BECIL की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं

योग्यता

बेसिल में इन्वेस्टिगेटर और सुपरवाइजर पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए. इसके साथ ही कंप्यूटर की नॉलेज भी जरूरी है. कैंडिडेट का आयु में 50 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए.

एप्लिकेशन फीस

BECIL Recruitment 2022 में अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और एक्स सर्विसमैन कैंडीडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं SC/ST और EWS/PH कैंडिडेट को 350 रुपये देना होगा.