AP SSC Result 2024: आज जारी होगा आंध्र प्रदेश 10वीं बोर्ड दसवीं का रिजल्ट, इस लिंक से करें चेक
AP SSC Result 2024: आंध्र प्रदेश एसएससी 10वीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड के नोटिस के अनुसार, एपी एसएससी परिणाम 2024 सुबह 11 बजे तक जारी किया जाएगा.
AP SSC Result 2024: आंध्र प्रदेश एसएससी 10वीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (AP SSC Result 2024) आज 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा. बोर्ड के नोटिस के अनुसार, एपी एसएससी परिणाम 2024 सुबह 11 बजे तक जारी किया जाएगा. यह रिजल्ट विजयवाड़ा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स की घोषणा की जाएगी.
AP SSC Result 2024: इतने स्टूडेंट्स ने कराया था रजिस्ट्रेशन
स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त एस सुरेश कुमार के अनुसार, इस साल क्लास 10 की परीक्षा के लिए 6.54 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. एपी एसएससी बोर्ड परीक्षाएं 3,473 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गयी.
AP SSC Result 2024: इस लिंक से डायरेक्ट चेक कर सकते हैं रिजल्ट
AP SSC Result 2024: कब हुई थी परीक्षा
यह परीक्षा 18 मार्च से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी. एसएससी परीक्षा सभी दिन एक ही शिफ्ट में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.45 बजे तक आयोजित की गई थी.
AP SSC Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- बीएसईएपी की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in या results.bse.ap.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर एपी एसएससी परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- आपको अपना रिजल्ट दिख जाएगा.
- भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.