Amazon Layoffs: अमेजन फिर करने जा रही है छंटनी, अब 9,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी!
Amazon Layoffs: कंपनी अगले कुछ हफ्तों में 9000 और कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उनमें ज्यादातर AWS, विज्ञापन और ट्विच में हैं.
Amazon Layoffs: आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी अमेजन ने एक बार फिर छंटनी करने की तैयारी शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद अपने ब्लॉग पोस्ट के जरिए दी है. कंपनी अगले कुछ हफ्तों में 9000 और कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उनमें ज्यादातर AWS, विज्ञापन और ट्विच में हैं.
पहले राउंड में निकाले जा चुके हैं इतने कर्मचारी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेजन ने Layoff के पहले राउंड के तहत बीते कुछ महीनों में अपने कुल वर्क फोर्स में से 18,000 कर्मचारियों की छंटनी की थी. अब सेकेंड राउंड की छंटनी में 9,000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की गई है. इन कर्मचारियों को अगले कुछ हफ्तों में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.सीईओ एंडी जैसी के एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि कंपनी ने छंटनी का जो प्लान बनाया है, उसमें ज्यादातर AWS, Advertising और Twitch सेक्शंस के लोग प्रभावित होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सीईओ ने बताई Layoff की वजह
Amazon CEO ने कहा कि मौजूदा समय में और निकट भविष्य में अर्थव्यवस्था में जो अनिश्चितता दिखाई दे रही है, उसे देखते हुए हमने अपनी लागत और हेडकाउंट को और अधिक सुव्यवस्थित करने का ऑप्शन चुना है. उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में पर्याप्त मात्रा में नए कर्मचारियों को जोड़ा है, लेकिन अनिश्चित अर्थव्यवस्था ने हमें लागत और कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने के लिए मजबूर किया है.
मेटा भी कर चुकी है ऐलान
पिछले ही हफ्ते फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने भी 10,000 कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है. कंपनी पहले ही 11,000 कर्मचारियों की पूर्व में छंटनी कर चुकी है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने कर्मचारियों को दिए मैसेज में कहा है कि, हम अपने टीम की संख्या में 10,000 की कटौती करने जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 5,000 ऐसे पद जिसके लिए अब तक हायरिंग नहीं की गई थी उसे अब खत्म करने का फैसला लिया गया है.