Good News: लॉकडाउन में भी Amazon देगा 75,000 लोगों को रोजगार
Amazon का कहना है कि काम पर रखने से पहले कर्मचारी की हेल्थ की पूरी जांच की जाएगी. साथ ही लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
कोविड-19 का कहर भारत समेत पूरी दुनिया पर लगातार बढ़ रहा है. कोरोना संकट से चलते तमाम काम-धंधे बंद पड़े हैं. आर्थिक संकट की चपेट में आकर कुछ कंपनियों ने अपने यहां छटनी कर दी है तो कुछ ने कर्मचारियों की सैलरी में कैंची चलाई है. लेकिन इन सब के बीच एक अच्छी खबर यह भी है कि दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) ने बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार देने का फैसला किया है. कंपनी भारत समेत कई देशों में 75,000 लोगों को रोजगार देगी.
अमेजन ने कहा कि वह करीब 75,000 लोगों की भर्तियां करेगी. ये भर्तियां वेयरहाउस स्टाफ से लेकर डिलिवरी ड्राइवर्स तक की होंगी.
Reuters के मुताबिक Amazon ने कहा है कि कोरोनावायरस के कारण लोग घरों में कैद हैं, जिसकी वजह से ऑनलाइन ऑर्डर की डिमांड बढ़ती जा रही है.
लॉकडाउन के चलते बाजार से सामान तेजी से खत्म हो रहा है. ऐसे में Amazon की कोशिश है कि वह खाने-पीने और हेल्थ प्रॉडक्ट्स का स्टॉक बनाए रखें. कंपनी को ऐसे समय में स्टोर में काम करने वाले और डिलिवरी स्टाफ की भी जरूरत है, जिसे देखते हुए अमेजन ने हायरिंग का फैसला किया है.
कर्मचारियों की सुरक्षा का इंतजाम
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों को नौकरी पर रखना भी आसान नहीं है. कंपनी का कहना है कि काम पर रखने से पहले कर्मचारी की हेल्थ की पूरी जांच की जाएगी. साथ ही काम पर रखे जाने वाले लोगों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
सैलरी में इजाफा
अमेजन ने नए लोगों को काम के लिए आकर्षित करने के लिए सैलरी में इजाफे का प्लान तैयार किया है. कंपनी ने 15 डॉलर प्रति घंटे की मिनिमम वेज में 2 डॉलर का इजाफा करने का फैसला किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
फ्रांस की कंपनी ने बढ़ाया वेतन
फ्रांस की आईटी कंपनी केपजेमिनी (Capgemini) ने Covid-19 महामारी के बीच अपने कर्मचारियों की सैलरी में इजाफे का ऐलान किया है. कंपनी का कहना है कि इस समय पूरी दुनिया में एक डर का माहौल है, उसके इस कदम से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा, वे और ज्यादा उत्साह से काम करेंगे. निश्चित ही इसके नतीजे भी अच्छे आएंगे.