जल्द ही अमेजन (Amazon India) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival sale) शुरू होने वाली है. इसी बीच ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन इंडिया ने कहा है कि इस सेल की शुरुआत से पहले ही कंपनी ने करीब 1 लाख सीजनल नौकरियां (Jobs) पैदा की हैं. यह नौकरियां अलग-अलग शहरों में शुरू की गई है, जिनमें मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु भी शामिल हैं. ऐसा नहीं है कि कंपनी ने सिर्फ ऑपरेशन्स के लिए लोगों की हायरिंग की है. जिन लोगों को नौकरी पर रखा गया है, उनमें ग्राहक सेवा एसोसिएट्स भी शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा है कि नौकरी पर रखे गए इन नए लोगों में से बहुत सारे लोगों को कंपनी के मौजूदा नेटवर्क में शामिल भी कर लिया गया है, ताकि सेल के दौरान पिकअप, पैकिंग और डिलीवरी जैसे तमाम काम आसानी से मैनेज हो सकें. अमेजन इंडिया की सेल 8 अक्टूबर से शुरू हो रही है, जबकि प्राइम मेंबर्स 7 अक्टूबर से ही इस सेल में खरीदारी कर सकते हैं.

14 लाख सेलर्स को मिल रहा इन्वेंट्री स्पेस

अमेजन इंडिया अपने डिलीवरी नेटवर्क को लगातार मजबूत बना रही है, ताकि कंपनी के ऑपरेशन स्मूथ हो सकें. अमेजन इंडिया ने 15 राज्यों के अंदर फुलफिलमेंट सेंटर बनाए हैं. इनके जरिए देश भर के करीब 14 लाख सेलर्स को इन्वेंट्री के लिए 43 मिलियन क्यूबिक फुट स्टोरेज स्पेस मुहैया कराया जा रहा है.

इंडिया पोस्ट और भारतीय रेलवे से भी की है पार्टनरशिप

इसके अलावा कंपनी ने इंडिया पोस्ट भारतीय रेलवे के साथ भी पार्टनरशिप की हुई है. इसके जरिए रेलवे के डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर के जरिए लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी की प्रोसेस को बेहतर बनाने की प्लानिंग है. इंडिया पोस्ट के जरिए कंपनी उन इलाकों तक अपनी पहुंच बनाना चाहती है, जहां पर कोई नहीं पहुंच पा रहा है.