बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने बढ़ाई आवेदन की डेट, अब 9 अक्टूबर तक कर सकते हैं अप्लाई, जानें डीटेल
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जामिनेशन के 18वें सेशन के आवेदन की डेट आगे बढ़ा दी है. 9 अक्टूबर से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं
All India Bar Examination: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जामिनेशन के 18वें सेशन के आवेदन की डेट आगे बढ़ा दी है. अगर आपने इस डेट के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है तो 9 अक्टूबर से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.allindiabarexamination.com पर जाएं. Registration link AIBE XVIII पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. वहां मांगी गई सभी डीटेल्स भरकर फॉर्म सही से चेक कर लें. इसके बाद मांगी गई सभी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. सबसे लास्ट में फीस पेमेंट कर फॉर्म जमा कर दें.
पहले इन दिन तक ही कर सकते थे आवेदन आपको बता दें कि इसके लिए पहले इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 30 सितंबर थी. इस परीक्षा के लिए लिए 16 अगस्त से आवेदन शुरु किए गए थे. लेकिन कुछ कारण से फिर से आवेदन की डेट आगे बढ़ा दी गई. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) के जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इसके लिए परीक्षा अक्टूबर में ही आयोजित किए जाएंगे. अगर आपके फॉर्म में किसी प्रकार की कोई गलती हो गई है तो इसके लिए करेक्शन का 10 अक्टूबर तक का समय दिया गया है. जानें कितना लगेगा आवेदन फीस इसके लिए आवेदन फीस सभी कैटेगरी के लिए एक समान है. इसके लिए आवेदन के लिए आपको 3500 रुपये पेमेंट करना होगा. आवेदन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं. ऑफलाइन का कोई भी ऑप्शन नहीं है. रजिस्ट्रेशन फीस का पेमेंट आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से भी कर सकते हैं. इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 10वीं और 10+2 सर्टिफिकेट लॉ डिग्री एलएलबी 3 साल या एलएलबी 5 साल का सर्टिफिकेट पासपोर्ट साइज फोटो (6 से 8) स्कैन किया हुआ सिग्नेचर रजिस्ट्रेशन आईडी श्रेणी प्रमाणपत्र विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर मान्य हो तो) ऐसे करें आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट