आप नौजवान हैं और आसमान की ऊंचाइयों को छूने का सपना देखते हैं और चुनौतीपूर्ण फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है. सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया में सहायक पायलट (Co-Pilot) की वैकेंसी भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय  एयरलाइन एलाइड सर्विसेस लिमिटेड (Airline Allied Services Limited) ने एयर इंडिया में  फर्स्ट ऑफिसर और सीनियर फर्स्ट ऑफिसर (First Officer and Sr. First Officer) को-पायलट  की 15 पोस्ट पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पोस्ट के बारे में पूरी जानकारी एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.airindia.in/careers से हासिल की जा सकती है. इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 18 सितम्बर, 2020 तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता और आयु सीमा

फर्स्ट ऑफिसर और सीनियर फर्स्ट ऑफिसर (Co-Pilot) के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित तथा भौतिकी के साथ 12वीं तक की डिग्री हासिल की हो. 

इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 45 साल तय की गई है. रिजर्व वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. 

वेतनमान

इन पदों पर चुने गए कैंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक शानदार वेतनमान दिया जाएगा. ट्रेनिंग के दौरान फर्स्ट ऑफिसर (First Officer)  को स्टाइपेंड के तौर पर 25,000 रुपये दिया जाएगा. इस पद के लिए पूरी सैलरी 2.12 लाख रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. सीनियर फर्स्ट ऑफिसर को 2.56 लाख रुपये का वेतनमान दिया जाएगा. 

आवेदन शुल्क 

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1500 रुपए जमा कराने होंगे. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से  छूट प्रदान की गई है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

कैसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर आखिरी तारीख से पहले इस पते पर भेज सकते हैं- एलायंस एयर, एलायंस भवन, डॉमेस्टिक टर्मिनल-1, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली- 110037.

एप्लीकेशन का प्रारूप वेबसाइट पर दिया गया है.