AIIMS Recruitment 2023: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. एम्स में कई पदों पर नौकरी निकली है. इस पोस्ट के जरिए सीनियर रेजिडेंट के पद पर भर्ती की जाएगी. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इतने पदों पर होगी भर्ती एम्स में जूनियर रेजिडेंट की कुल 198 वैकेंसी है. ब्लड बैंक (मेन)-4 ब्लड बैंक ट्रामा सेंटर-2 ब्लड बैंक सीएनसी-5 बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी-8 ब्लड बैंक सीएनआई (झज्जर)-2 कार्डियक रेडियोलॉजी-1 कार्डियोलॉजी-1 कम्युनिटी मेडिसिन-4 सिडर-8 सीटीवीएस-1 डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरियोलॉजी-1 ईएचएस-3 इमरजेंसी मेडिसिन-76 इमर्जेंसी मेडिसिन ट्रामा सेंटर-12 लैब मेडिसिन-2 नेफ्रोलॉजी-3 न्यूरोलॉजी-1 न्यूरो सर्जरी ट्रामा सेंटर-5 न्यूरोराडियोलॉजी-2 ऑर्थोपेडिक ट्रामा सेंटर-5 पीडियाट्रिक्स (कैजुअल्टी)-5 साइकेट्री-6 पैथोलॉजी-2 रेडियोलॉजी ट्रामा सेंटर-1 रेडियोथेरेपी-6 रुमेटोलॉजी-2 सर्जरी (ट्रामा सेंटर)-31 ये होनी चाहिए योग्यता अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास एमबीबीएस/बीडीएस या इसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. इतनी मिलेगी सैलरी इसके लिए अगर आप सेलेक्ट होते हैं तो आपको पे मैट्रिक्स के लेवल 10 (प्री रिवाइज्ड पे बैंड-3, 15600-5400/-ग्रेड पे) के साथ एंट्री पे 56100 रुपये प्रति महीने दिया जाएगा. ये है आवेदन की लास्ट डेट इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 जून 2023 है. इतनी होनी चाहिए उम्र सीमा इसके साथ ही अभ्यर्थी की उम्र 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इतना लगेगा आवेदन शुल्क इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले जनरल, ओबीसी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देने होंगे. इसके अवाला एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी एवं एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क में छूट दी गयी है. एम्स जूनियर रेजिडेंट भर्ती 2023 नोटिफिकेशन