Agnipath Scheme: भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए मची होड़, महज 4 दिन में 94000 से अधिक युवाओं ने कराया रजिस्ट्रेशन
Agnipath Scheme: एक तरफ जहां इस योजना को लेकर लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रजिस्ट्रेशन में युवाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.
Agnipath Scheme: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) के तहत भारतीय वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. एक तरफ जहां इस योजना को लेकर लगातार देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रजिस्ट्रेशन में युवाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. यही वजह है कि महज चार दिन के अंदर ही इस नौकरी के लिए 9000 से अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है.
योजना के विरोध को देखते हुए सरकार ने 16 जून को इस योजना के तहत भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा को वर्ष 2022 के लिए 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया था. अग्निपथ भर्ती योजना के तहत पिछले चार दिन में वायुसेना को 94,281 आवेदन फॉर्म मिले हैं. आवेदन 24 जून शुक्रवार को शुरू की गई थी और इसके बाद से बड़ी संख्या में युवाएं इसमें हिस्सा ले रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
5 जुलाई को बंद होगा रजिस्ट्रेशन
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए भारत भूषण बाबू ने एक ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी शेयर की है. उन्होंने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अपने सपनों को साकार करें और अग्निवीर बनें. युवाओं में भर्ती के प्रति जबरदस्त रुचि है. कुल 94,281 अग्निवीर वायु उम्मीदवारों ने सुबह 10:30 बजे (सोमवार) तक पंजीकरण कराया है. पंजीकरण 5 जुलाई को बंद होगा.
जानें योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों के पास कक्षा 10 वीं या मैट्रिक पासिंग सर्टिफिकेट, इंटरमीडिएट या 10 + 2 या समकक्ष मार्कशीट या 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा फाइनल ईयर की मार्कशीट और मैट्रिक की मार्कशीट या 2 साल की वोकेशनल कोर्स की मार्कशीट और नॉन-वोकेशनल की मार्कशीट होनी चाहिए.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन टेस्ट, फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) -> एडाप्टेबिलिटी टेस्ट- I -> एडेप्टेबिलिटी टेस्ट- II और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय 250/- रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान भुगतान गेटवे के माध्यम से डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करके या किसी भी एक्सिस बैंक शाखा में चालान भुगतान द्वारा किया जा सकता है.