7th Pay Commission: अगर आपने कानून (Law) की पढ़ाई की है तो आपके पास जज बनने का सपना पूरा करने का शानदार मौका है. छतीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (Chhattisgarh Public Service Commission) ने जज के पद पर सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की वैकैंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसमें पेमेंट और दूसरी सुविधाएं सातावां वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक मिलेंगी. अगर आप पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इस पद के लिए इच्छुक हैं तो आप 2 अप्रैल 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस पद के लिए छतीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट का सलेक्शन करेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वैकेंसी की मुख्य बातें

पद का नाम - सिविल जज (एंट्री लेवल)

योग्यता - बैचलर ऑफ लॉ (Bachelor of law)

खाली पदों की संख्या - 32

पे स्केल - ₹27700-44770/-

उम्रसीमा - 21 साल से 35 साल तक

यहां कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

परीक्षा फीस

सिविल जज के पद के लिए अप्लाई करने वाले छत्तीसगढ़ के एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को परीक्षा फीस के तौर पर 300 रुपये जमा करानी होगी. इसके अलावा किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को परीक्षा फीस 400 रुपये देनी होगी. परीक्षा फीस पेमेंट क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या चालान के जरिये कर सकते हैं. 

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 4 मार्च 2020 से 

ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 2 अप्रैल 2020

लिखित परीक्षा की तारीख - 17 मई 2020

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए छतीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. बता दें कि इस वैकेंसी के तहत नौकरी समूचे छत्तीसगढ़ में कहीं भी करनी होगी. प्रारंभिक लिखित परीक्षा 17 मई 2020 को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी.