GenZ को कैसे शुरू करना चाहिए Investment? कब से करें शुरुआत और कहां-कितना पैसा करें इन्वेस्ट?
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Thu, Jul 18, 2024 04:55 PM IST
Investment for Genz: आजकल निवेश के तमाम साधन हैं. सरकार की ओर से कई स्कीम्स चलाई जाती हैं, जिनमें आपकी रकम भी सुरक्षित रहती है और आपको उस पर गारंटीड ब्याज मिलता है जैसे पीपीएफ, एफडी, आरडी, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, एनपीएस, इसके अलावा मार्केट में भी निवेश किया जा सकता है. दीप्ति भार्गव कहती हैं कि हर व्यक्ति को अपने पोर्टफोलियो में कई तरह के निवेश को शामिल करना चाहिए.