5 Star Hi-tech Tent City: Ayodhya में यहां रुकेंगे PM, CM जैसे VIPs
Written By: निकिता पाटीदार Updated: Mon, Jan 15, 2024 06:19 PM IST
22 जनवरी को अयोध्या के Ram Mandir में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. समारोह का समय करीब है. और सभी को बेताबी से इसका इंतजार है. अयोध्या राम नगरी पहुंचने वाले VVIP मेहमानों के रूकने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं. इसमें 5 star hotels जैसी services भी शामिल हैं. इस लग्जरी टेंट सिटी में पीएम, सीएम और फिल्म जगत के बड़े कलाकारों के रूकने, खाने-पीने और तमाम सुविधाओं की व्यवस्थाएं की गई हैं. देंखें वीडियो