ZEE सम्मेलन: राजनाथ सिंह ने कहा-एक इंच जमीन भी China के कब्जे में नहीं जाएगी, नितिन गडकरी बोले-युवाओं का मिला रोजगार
Zee Sammelan: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए संवाद जरूरी है. नितिन गडकरी ने कहा कि भारत दुनिया की नंबर-1 ऑटो इंटस्ट्री बनेगा.
Zee Sammelan: ज़ी मीडिया ने आपके लिए आज संवाद के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म ज़ी सम्मेलन (Zee Sammelan) का आयोजन किया है. यहां न सिर्फ समस्याओं पर चर्चा हो रही है बल्कि उनके समाधान की भी बात की जा रही है. इस सम्मेलन में भारत सरकार के कई मंत्री अपनी बात रख रहे हैं. Zee सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए संवाद जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक इंच जमीन भी China के कब्जे में नहीं जाएगी. उधर नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मिला है.अब देश की सड़कों में काफी सुधार देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की नंबर-1 ऑटो इंटस्ट्री बनेगा.
देश की दशा-दिशा में अहम बदलाव आया
राजनाथ सिंह ने कहा कि कमजोर लोकतंत्र में विवाद और विभाजन की आशंका होती है.सिंह ने कहा कि ये उभरता हुआ नया भारत है जो स्टैंड आउट नेशन की कैटेगरी में खड़ा है. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद आज आठ वर्ष बीतने के बाद ये संतोष के साथ कहा जा सकता है कि सी-चेंज यानी आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला है. देश की दशा-दिशा में अहम बदलाव आया है.
माना देश में महंगाई बढ़ी है
राजनाथ सिंह जी ने ज़ी सम्मेलन (Zee Sammelan) में माना कि देश में महंगाई बढ़ी है लेकिन पिछली सरकारों के मुकाबले हमारी सरकार में महंगाई नहीं बढ़ी. उन्होंने कहा कि सरकार ने संकोच नहीं किया और जीएसटी, बैंकिंग सिस्टम जैसे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया. इंवेस्टमेंट हब बन गया. रक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार की मुद्रा योजना से 35 करोड़ से ज्यादा उद्यमियों को 8 लाख करोड़ से ज्यादा का लोन मुहैया कराया गया है. आज अगर 100 पैसा दिल्ली की बैंक से निकलता है तो लाभार्थी के अकाउंट में 100 का 100 पैसा पहुंचता है 99 पैसा नहीं पहुंचता. साथ ही देश में डिजिटल लेनदेन बढ़ा है. एक महीने में 6 बिलियन डिजिटल ट्रांजेक्शन हुआ है. साल 2026 में 65 फीसदी लेनदेन भारत डिजिटल के जरिए करेगा.
शिवसेना का टूटना अच्छा नहीं
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए काम कर रही है. Electric वाहनों और ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'ऊर्जा का आयात नहीं निर्यात करने वाले देश बनेगा भारत'. ज़ी सम्मेलन (Zee Sammelan) में महाराष्ट्र के सियासी संकट पर बात करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि शिवसेना का टूटना अच्छा नहीं है. उन्होंने कहा कि जल्द बादल हट जाएंगे.
मुस्लिमों को मिल रहे बराबरी के अवसर
ज़ी सम्मेलन (Zee Sammelan) में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि देश में मुस्लिमों को बराबरी के अवसर मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये देश कठमुल्लाओं, अलकायदा, पाकिस्तान के प्रेशर में नहीं चलता. हमारे देश में इस वक्त विकास की केवल एक धारा है और वह है सर्वसमावेशी विकास.
हम जाति, धर्म, चेहरा नहीं देखते. भारत का विकास होगा तभी समुदायों का विकास होगा.उन्होंने कहा कि कहा कि देश में लोकतंत्र बहुत मजबूत है. सियासत में ध्रुवीकरण जैसी कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति समावेशी है.
देश में 5G कब होगा शुरू, मंत्री ने बताया
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि टेलीकॉम सेक्टर में कई सारे बदलाव हुआ है. साल 2022 के अंत तक कई शहरों में 5G सुविधा होगी. 26 जुलाई से 5G की नीलामी शुरू हो जाएगी.टेलीकॉम सेक्टर पिछले 8 वर्षों में पूरी तरह से स्टेबल सेक्टर बन गया है. उन्होंने कहा कि हम आदिवासी बॉर्डर एरिया में मोबाइल नेटवर्क मजबूत करेंगे. बीएसएनल ऑपरेटिंग प्रॉफिट में है, इस दिशा में अभी हम और काम कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये हस्तियां होंगी शामिल
Zee News के खास कार्यक्रम ज़ी सम्मेलन (Zee Sammelan) में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के साथ ही अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप सिंह पुरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी, लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी भी अपनी बात रखेंगे.