ज़ी बिज़नेस (#ZeeBusiness) BSE के साथ BSE Bull run का 5वां एडिशन करने जा रहा है. BSE Bull run का आयोजन 12 जनवरी को सुबह 6 बजे से होगा. इसका आयोजन मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित PNB बिल्डिंग के ग्राउंड नंबर-1 पर होगा. अगर आप भी इस इवेंट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यहां रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आप भी इस आयोजन में हिस्सा लेकर आप भी ज़ी बिज़नेस पर आ सकते हैं. BSE Bull run का हिस्सा बनने के लिए आपको मुंबई आने की भी जरूरत नहीं है. आप अपने शहर या कस्बे से भी इस आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं. बस आपको तय समय पर अपने शहर या कस्बे में BSE Bull run के साथ दौड़ लगानी होगी. दौड़ते समय आपको अपनी एक सेल्फी या फोटो सोशल मीडिया पर #ZeeBusiness और  #BSEBullRun के साथ टैग कर दें. 

इस इवेंट में भाग लेने वालों को https://www.zeebiz.com/bullrun वेबसाइट पर रजिस्टर कराना होगा. इस शानदार आयोजन में सरकार, बिजनेस घराने, वित्तीय बाजार और बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी. उम्मीद है कि इस बार BSE Bull Run में 20 हजार लोग शामिल होंगे. 

ज़ी बिजनेस BSE Bull run में हिस्सा लेने के लिए आप इस लिंक पर अपना रिजस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

BSE के एमडी और CEO आशीष चौहान ने कहा कि 7 किलोमीटर लंबी वॉक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

 

आशीष चौहान ने कहा कि लोगों को वेल्‍थ बनाने के साथ हेल्‍थ बनाने पर भी जोर देना चाहिए. जो लोग भी शेयर बाजार से जुड़े हैं वे पूरा दिन कुर्सियों पर बैठकर ही काट देते हैं. इस दौरान कोई शारीरिक श्रम हो नहीं पाता. इसलिए अपनी सेहत का ध्‍यान रखना जरूरी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

स्वामी रामदेव ने भी दिए फिटनेस मंत्र

ज़ी बिजनेस बीएसई बुल रन की योग गुरु स्वामी रामदेव ने भी सराहना की है. उन्होंने कहा कि हम फिट रहेंगे, तभी तो देश फिट रहेगा और आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को सहेत के प्रति जागरुक करने के लिए बहुत ही जरूरी हैं.