Yogi Ki Pati: 'हर घर तिरंगा' के साथ स्वतंत्रता दिवस पर घर-घर पहुंचेगी 'योगी की पाती', पढ़ें CM आदित्यनाथ का वो खास संदेश
Yogi Ki Pati: हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घर-घर 'योगी की पाती' पहुंचेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के 3 करोड़ परिवारों को इस खास मौके पर पत्र भेजेंगे.
Yogi Ki Pati: आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत, हर घर तिरंगा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में घर-घर 'CM योगी की पाती' पहुंचेगी. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के निवासियों को खास संदेश मिलेगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के 3 करोड़ परिवारों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संदेश भेजेंगे. यह संदेश 'योगी की पाती' के नाम से लोगों को मिलेगा. मुख्यमंत्री का खास संदेश स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
क्या है योगी की पाती?
उत्तर प्रदेश सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के अंतर्गत, हर घर तिरंगा अभियान के तहत 'योगी की पाती' घर-घर पहुंचेगी. करीब 3 करोड़ लोगों तक इस पत्र को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. पत्र के जरिए मुख्यमंत्री प्रदेश की आम जनता को संदेश पहुंचेगा. पूरे संदेश में क्या-क्या है नीचे पढ़ सकते हैं...
प्रदेश के मेरे प्रिय भाइयों-बहनों!
देश की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ष होने के सुअवसर पर इन दिनों पूरा देश 'आजादी का अमतृ महोत्सव' मना रहा है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व एवं प्रेरणादायी मार्षदर्शन में 12 मार्च 2021 से प्रारंभ इस महोत्सव में हर जाति, मत, मजहब, और सम्प्रदाय के लोगों की सहज भाव से हो रही सहभागिता ने इस 'महोत्सव' को 'राष्ट्रोत्सव' का स्वरूप प्रदान किया है. इतिहास के इस महत्वपूर्ण पड़ाव पर स्वाधीनता संग्राम में अपने जीवन की आहुति देने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात प्रतिभूतियों के श्रद्धापूर्वक नमन का सौभाग्य हमें प्राप्त हो रहा है.
भाइयों-बहनों!
किसी भी राष्ट्र का इतिहास, उसके वर्तमान और भविष्य की नींव होता है. किसी राष्ट्र का भविष्य तभी उज्जवल होता जब वह अपने अतीत के अनुभवों और विरासत से जुड़ा रहता है. आजादी का यह अमृत महोत्सव इसी अमृत से नई पीढ़ी को देने का अवसर है. आगामी 11 से 17 अगस्त तक पूरे प्रदेश में 'स्वतंत्रता सप्ताह' का आयोजन होगा. इसी अवधि में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी आयोजित हो रहा है.
प्रदेश ने तय किया है कि इस अभियान के तहत 4.50 करोड़ घरों पर भारत के आन-बान एवं शान का प्रतीक राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा. इस अभियान का हिस्सा बनकर आप अपने घर पर तिरंगा जरूर फहराएं. तिरंगा हमें जोड़ता है, हमें देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करता है. अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को तिरंगे का महत्व समझाएं. वास्तव में आजादी का अमृत महोत्व में हो रहे इन सारे आयोजनों का सबसे बड़ा संदेश यही है कि हम सभी अपने कर्तव्य-दायित्व को समझें और पूरी निष्ठा से उनका पालन करते हुए सभी नागरिकों को देश एंव समाज की एकजुटता तथा उन्नति के साथ अपनी संस्कृति व मातृभूमि के साथ समभाव होने के लिए प्रेरित करें.
आइए समरस भाव से 'नए भारत के नए उत्तर प्रदेश' के सहभागी बनकर देश, समाज और स्वयं के उत्थान का पथ प्रशस्त करें.
भारत माता की जय !
केंद्र सरकार चला रही है हर घर तिरंगा अभियान
हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13-15 अगस्त के बीच 20 करोड़ घरों पर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा गया है. इस लक्ष्य को पाने के लिए सरकार ने भारतीय झंडा संहिता, 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के नियमों में बदलाव भी किया है. इसके तहत देश के नागरिक रात में भी झंडा फहरा सकेंगे. इसके अलावा मशीन से बने और पॉलिएस्टर से बनें झंडे को भी फहराया जा सकेगा. संशोधन के पहले केवल सूर्योदय से सूर्यास्तक तक, केवल हाथ से बना हुआ या काता हुआ ऊन, कपास या रेशमी खादी से बना झंडा ही फहराया जा सकता था.