Yahoo 2021: साल 2021 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए PM मोदी, लिस्ट में सिद्धार्थ शुक्ला और आर्यन खान का नाम भी शामिल
Yahoo 2021 Year in Review: Yahoo की 'Year In review' की लिस्ट में पीएम मोदी सहित कई और सेलिब्रेटी को जगह मिली है.
Yahoo 2021 Year in Review: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे साल 2021 में ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यक्ति हैं. याहू ने 2021 में भारत की लिस्ट जारी की है. Yahoo की 'Year In review' की लिस्ट में पीएम मोदी सहित कई और सेलिब्रेटी को जगह मिली है. दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, विराट कोहली, सिद्धार्थ शुक्ला जैसे बड़े नाम इस लिस्ट में शामिल हैं. पूरे साल सर्च किए गए टॉप सेलिब्रिटीज़ में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली नंबर दो पर हैं.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विधानसभा चुनाव में निर्णायक जीत के बाद इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रही. पश्चिम बंगाल चुनाव और हिंसा के समय वह काफी सुर्खियों में रही थीं. यही कारण हो सकता है कि सर्च लिस्ट में ममता बनर्जी का नाम तीसरे नंबर पर आ गया है. साल के चौथे सबसे अधिक खोजे जाने वाले व्यक्तित्व दिवंगत पॉपुलर टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला थे, जिनके आकस्मिक निधन से उनके प्रशंसकों में आज भी एक मायूसी सी छाई हुई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
साल 2017 से टॉप पर मौजूद हैं पीएम मोदी
पीएम मोदी साल 2017 से इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. इस साल की सूची में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल है. वह इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. इसी साल अक्टूबर में एक कथित ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा उनकी गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान सुर्खियों में आ गए थे. सिद्धार्थ शुक्ला और कन्नड़ फिल्म स्टार पुनीत राजकुमार के आकस्मिक निधन के बाद फैंस द्वारा इनके बारे में काफी कुछ खोजा गया.
करीना कपूर बनीं सबसे अधिक खोजे जाने वाली महिला एक्ट्रेस
वहीं फिल्म एक्ट्रेस की बात करें तो करीना कपूर इस साल सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली महिला एक्टर रहीं. साल के शुरुआत फरवरी में ही अपने दूसरे बेटे जहांगीर को जन्म के समय करीना कपूर को काफी सर्च किया गया था. इस लिस्ट में कैटरीना कैफ दूसरे स्थान पर रही. इसके अलावा तीसरे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा, चौथे स्थान पर आलिया भट्ट और पांचवें स्थान पर दीपिका पादुकोण रहीं. बता दें कि याहू हरह साल के आखिरी महीने में साल भर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी शेयर करती है.