World Environmental Day 2021: दुनिया भर में आज विश्व पर्यावरण दिवस (World Environmental Day) मनाया जा रहा है. लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुकता और पर्यावरण की सुरक्षा करने के लिए हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर (Globally) पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने के लिए वर्ष 1972 में की थी. इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन (world environment conference) में चर्चा के बाद शुरू किया गया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी का संबोधन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय और पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित पर्यावरण दिवस (World Environment Day) कार्यक्रम को संबोधित किया.

https://pmindiawebcast.nic.in/

'थीम प्रमोशन ऑफ बॉयोफ्यूल' (Theme Promotion of Biofuel)

इस साल की बात करें तो इसकी थीम बेहतर पर्यावरण के लिए बॉयोफ्यूल का प्रसार (Promotion of biofuels for better environment.) रखी गई है. वातावरण की सुरक्षा के लिए विश्वभर में लोगों को कुछ सकारात्मक गतिविधियाँ के लिए प्रोत्साहित और जागरुक करने के लिए यह दिन संयुक्त राष्ट्र के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है. अब, यह 100 से भी अधिक देशों में लोगों तक पहुँचने के लिए बड़ा वैश्विक मंच बन गया है.

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोग एक दूसरे को संदेश भेजते हैं. इसके अलावा लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं. वहीं बढ़ती मॉडर्न दुनिया और जिंदगी की भाग-दौड़ के बीच धरती पर हर दिन प्रदूषण बेहद तेजी से बढ़ रहा है. पर्यावरण में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ़ने से तापमान में भी तेजी देखी जा रही है. हालांकि जिस तरह से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, उसके कारण कई तरह की गंभीर बीमारियां भी तेजी से बढ़ रही है, इसके अलावा समय के साथ साथ कई पशु-पक्षी भी विलुप्त होते जा रहें हैं. 

कोरोना महामारी के कारण हर जगह परेशानी हो रही हैं. इसके मुख्य कारण में जाएं तो आप पाएंगे कि प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करने का ही ये नतीजा है. आज पेड़ और सांस कम हो रही है. चारों तरफ ऑक्सीजन (Oxygen) की मांग इतनी बढ़ गई है कि सिलेंडर के लिए लोग लाइनों में लगे हैं. 

वहीं विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने से पहले हर साल के लिए एक थीम का चयन किया जाता है. विश्व पर्यावरण दिवस 2021 की थीम इकोसिस्टम रेस्टोरेशन (Ecosystem Restoration) हैं, इसके तहत पेड़ उगाना, शहर को हरा-भरा करना, बगीचों को फिर से बनाना, आहार बदलना या नदियों और तटों की सफाई करना आदि शामिल है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें