पर्यावरण दिवस पर बड़ी उपलब्धि, तय समय से 5 महीने पहले Petrol में 10% इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य पूरा, PM मोदी बोले- गर्व है
World Environment Day 2022: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, 'मुझे संतोष है कि देश में पिछले 8 साल से जो योजनाएं चल रही है, सभी में किसी न किसी रूप से पर्यावरण संरक्षण का आग्रह है.
World Environment Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर दिल्ली के विज्ञान भवन से संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि,'आज भारत ने पेट्रोल (Petrol) में 10 प्रतिशत इथेनॉल (Ethanol) ब्लेंडिंग के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.आपको ये जानकर भी गर्व की अनुभूति होगी, कि भारत इस लक्ष्य पर तय समय से 5 महीने पहले पहुंच गया है.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे संतोष है कि देश में पिछले 8 साल से जो योजनाएं चल रही है, सभी में किसी न किसी रूप से पर्यावरण संरक्षण का आग्रह है. स्वच्छ भारत मिशन हो या waste to wealth से जुड़े कार्यक्रम हो, अमृत मिशन के तहत शहरों में आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स का निर्माण हो, या सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति का अभियान या नमामि गंगे के तहत गंगा स्वच्छता का अभियान, पर्यावरण रक्षा के भारत के प्रयास बहुआयामी रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'हमने अपनी installed Power Generation capacity का 40 परसेंट non-fossil-fuel based sources से हासिल करने का लक्ष्य तय किया था.' ये लक्ष्य भारत ने तय समय से 9 साल पहले ही हासिल कर लिया है.'
पीएम ने कहा कि, 'इस साल के बजट में हमने तय किया है कि गंगा के किनारे बसे गांवों में नैचुरल फार्मिंग को प्रोत्साहित करेंगे, नैचुरल फॉर्मिंग का एक विशाल कॉरिडोर बनाएंगे. इससे हमारे खेत तो कैमिकल फ्री होंगे ही, नमामि गंगे अभियान को भी नया बल मिलेगा.'
PM Modi ने आगे कहा कि, 'भारत आज Biodiversity और Wildlife से जुड़ी जिन नीतियों पर चल रहा है, उसने वन्य-जीवों की संख्या में भी रिकॉर्ड वृद्धि की है. आज चाहे Tiger हो, Lion हो, Leopard हो या फिर Elephant, सभी की संख्या देश में बढ़ रही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हम catch the rain जैसे अभियानों के माध्यम से जल संरक्षण से देश के जन-जन को जोड़ रहे हैं. इस साल मार्च में ही देश में 13 बड़ी नदियों के संरक्षण का अभियान भी शुरू हुआ है. इसमें पानी में प्रदूषण कम करने के साथ-साथ नदियों के किनारे वन लगाने का भी काम किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें