Remdesivir injection:COVID19 मरीजों के उपचार में इस्‍तेमाल की जा रही दवा रेमडेसिविर (Remdesivir) को लेकर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कुछ जरूरी फैक्‍ट आम लोगों के बीच रखा है. सरकार का मकसद इसके जरिए लोगों में रेमडेसिविर को लेकर जो कन्‍फ्यूजन है, उसे दूर करना है. इससे पहले, गृह मंत्री अमित शाह यह कह चुके हैं कि कोरोना मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवा रेमडेसिविर का उत्पादन हमारे पास पर्याप्त है. लोग इसे सिर्फ डॉक्टर्स की सलाह पर ही खरीदें. बहरहाल, रेमडेसिविर पर स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने यह साफ कहा है कि यह कोविड-19 में लाइफ सेविंग दवा नहीं है. इसका इस्‍तेमाल केवल अस्‍पताल के निर्देश पर ही करना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने ट्वीट के जरिए कहा कि रेमडेसिविर एक प्रायोगिक दवा है, जिसका केवल आपात स्थिति में ही इस्‍तेमाल की मंजूरी है. इसका गैरजरूरी इस्‍तेमाल सही नहीं है. मंत्रालय ने कहा कि अभी तक जो भी अध्‍ययन सामने आए हैं, उनमें यह पूरी तरह साबित नहीं हुआ है कि इसके इस्‍तेमाल से कोविड19 संक्रमित मरीजों को बचाया ही जा सकता है. इसका इस्‍तेमाल उन मरीजों के लिए होता है जो थोड़ा अधिक बीमार और ऑक्‍सीजन सपोर्ट पर हैं.  मंत्रालय ने यह भी स्‍पष्‍ट कर दिया है कि रेमडेसिविर का कभी भी होम आइसोलेशन में रह रहे या घर पर इलाज करा रहे मरीजों पर इस्‍तेमाल नहीं करना चाहिए. इसका इस्‍तेमाल सिर्फ व सिर्फ अस्‍पताल की व्‍यवस्‍था के भीतर ही किया जाना चाहिए. 

दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. बीते कुछ दिन के आंकड़े देखें तो हर दिन कमोबेश 2.50 लाख से अधिक नए मामले रोज सामने आ रहे हैं. ऐसे में एक तरफ जहां आपात स्थिति में इस्‍तेमाल होने वाली रेमडेसिविर की देश के कई हिस्‍सों में किल्‍लत की खबरें आने लगी. वहीं, मेडिकल ऑक्‍सीजन को लेकर भी हाहाकार मच गया है.

हालांकि, बीते 1 हफ्ते में सरकार की तरफ से इन दोनों ही मसलों पर कुछ प्रयास किए है. इसमें जहां रेमडेसिविर का उत्‍पादन बढ़ाने के साथ उसकी कीमत घटाने का निर्णय हुआ, वहीं मेडिकल ऑक्‍सीजन को लेकर डेडिकेटेड ऑक्‍सीनज ट्रेन चलाने का भी फैसला हुआ है. हालांकि, बावजूद इसके अभी देशभर में रेमडेसिविर और ऑक्‍सीजन की किल्‍लत के मामले देखे जा रहे हैं. 7 फार्मा कंपनियों ने रेमडेसिविर की कीमतें घटा दी हैं. रेमडेसिविर की कीमत में 899 से 3490 से रुपये तक की कमी की गई है. 

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.