आखिर Parle-G के नाम में G का क्या मतलब है, अगर जीनियस गलत जवाब है तो सही क्या है?
Parle-G: कई लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने बचपन के साथ-साथ अपनी जवानी भी पारले-जी बिस्कुट के साथ बिता दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पारले-जी के नाम में जी का क्या मतलब है?
हम सभी ने अपने जीवन में कभी न कभी पारले-जी बिस्कुल (Parle-G Biscuit) तो जरूर खाया होगा. कई लोग तो ऐसे हैं जिन्होंने बचपन के साथ-साथ अपनी जवानी भी पारले-जी बिस्कुट के साथ बिता दी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पारले-जी के नाम में जी का क्या मतलब है? सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि पारले-जी के नाम में जी का मतलब जीनियस तो बिल्कुल नहीं है. आज हम आपको पारले-जी के नाम में जी का असली मतलब बताएंगे.
80 साल से भी ज्यादा पुराना है पारले बिस्कुट
सुबह की चाय हो या शाम की चाय, पारले-जी ऐसा बिस्कुट है जिसका स्वाद चाय के साथ ही नहीं बल्कि पानी के साथ भी आता है. आपको जानकर शायद हैरानी होगी कि बिस्कुट का ये ब्रांड 80 साल से भी ज्यादा पुराना है. इतना ही नहीं, ये दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला बिस्कुट भी है. करोड़ों लोगों की पसंद पारले-जी में जी का क्या मतलब है, इसके बारे में बहुत कम लोगों को ही जानकारी है.
पारले-जी के नाम में जी का असली मतलब
पारले-जी बिस्कुट का उत्पादन देश की आजादी से भी पहले साल 1939 में हुआ था. पारले-जी का पुराना नाम पारले ग्लूको था. जिसका नाम 80 के दशक में बदलकर पारले-जी कर दिया गया था. पारले-जी के नाम में जी का मतबल जीनियस नहीं बल्कि ग्लूकोज है.
कोरोना काल में हुई थी रिकॉर्ड बिक्री
बताते चलें कि कोरोना काल में पारले-जी ने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया था. कंपनी के मुताबिक कोरोना काल में पारले-जी की बिक्री ने पिछले 8 दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. पारले-जी बिस्कुल में एक नहीं बल्कि कई खास बात है. इतने सालों के बाद भी न तो इस बिस्कुट का स्वाद बदला और न ही पैकिंग. जबकि बाकी बिस्कुट के स्वाद और पैकिंग में कई बार बदलाव किए जा चुके हैं.
इंडिगो एयरलाइंस के एमडी की पारले जी खाते हुए फोटो हुई थी वायरल
पारले-जी बिस्कुट सिर्फ एक वर्ग का नहीं बल्कि सभी का पसंदीदा बिस्कुट है. गरीब से गरीब और अमीर से अमीर भी पारले-जी बिस्कुट के दीवाने हैं. इंडियो एयरलाइंस के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल भाटिया अभी हाल ही में चाय के साथ पारले-जी बिस्कुट खाते हुए दिखाई दिए थे. चाय के साथ पारले-जी बिस्कुट खाते हुए राहुल भाटिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें