Weather Updates: हिमाचल प्रदेश समेत इन राज्यों में बाढ़ जैसे हालात; Delhi CM केजरीवाल ने बुलाई बैठक
Weather Updates Today: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भी भारी बारिश की आशंका जताई है, इसे देखते हुए दिल्ली-NCR में स्कूल को बंद करने का फैसला ले लिया गया है.
हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात (Photo - ANI)
हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात (Photo - ANI)
Weather Updates Today: उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand) में बाढ़ जैसे हालात हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI ने कई सारे ट्विट कर कई वीडियो जारी की हैं. इन वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे नदियां उफान पर हैं और तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में बाढ़ जैसे हालात हैं और उत्तराखंड के कई इलाकों में नेशनल हाईवे जाम हो गए हैं. कई जगह सड़कें टूट गई हैं तो कहीं डरावे वाले विजुअल सामने आ रहे हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे भी भारी बारिश की आशंका जताई है, इसे देखते हुए दिल्ली-NCR में स्कूल को बंद करने का फैसला ले लिया गया है.
हिमाचल प्रदेश में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट्स में कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभागका कहना है कि हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बिजली कड़कने के भी आशंका है.
#WATCH | Under the impact of incessant rainfall in Himachal Pradesh, Lagghati Khad in Kullu swells.
— ANI (@ANI) July 10, 2023
Visuals near Kullu Bus Stand. pic.twitter.com/Vt8ul1rU4u
मौसम विभाग ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, सोलान, शिमला, सिरमौर, उना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू के ज्यादा इलाकों में बिजली कड़कने के साथ भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना है.
#WATCH | Uttarakhand | Due to continuous rainfall in Kumaon, Tanakpur-Pithoragarh route blocked at a few locations. The work of clearing the road on NH 9 All Weather Road is underway by the administration. Meanwhile, passengers too remove the boulders to clear the route.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 10, 2023
Roads… pic.twitter.com/y3RtiZ7a5T
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों के लिए Red Alert
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की हुई है. HP ट्रैफिक, टूरिस्ट और रेलवे पुलिस के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया है. पोस्ट में लिखा है कि मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट को जारी किया है. इसका मतलब ये है कि इन इलाकों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है और खतरा भी है. ऐसे में आम लोगों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा ना करें. नदियों और भूस्खलन जैसे इलाकों से दूर रहें. स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें.
#WATCH | Uttarakhand | A Himachal Pradesh Roadways bus got stuck in a swollen drain near Vikasnagar while coming to Dehradun.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 10, 2023
(Visuals - viral video confirmed by Police) pic.twitter.com/eCSFqmzGiY
दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा, सीएम ने बुलाई बैठक
आज सुबह 8 बजे के ताजा अपडेट्स के मुताबिक, दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ चुका है. ओल्ड रेलवे ब्रिज़ में यमुना का जलस्तर 203.33 मीटर रिकॉर्ड किया गया है और वॉर्निंग लेवल 204.50 मीटर है. बता दें कि सुबह 8 बजे हाथिनीकुंड बैराज से यमुना नदी में 2.79 lakh क्यूबिक पानी छोड़ा गया है.
दिल्ली में बरसात, उसके बाद की स्थिति पर चर्चा के लिए सीएम केजरीवाल ने बैठक बुलाई है. सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों को शामिल होने के लिए कहा गया है. इस बैठक में हथिनीकुंड से छोड़े गए पानी और बाढ़ की संभावना से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा होगी. बता दें कि जाम की वजह से प्रगति मैदान टनल को बंद किया गया.
09:33 AM IST