Weather Updates: दिल्ली में हल्की बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, उत्तर भारत पर शीतलहर का कहर जारी, IMD ने किया अलर्ट
weather forecast details in hindi: मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली सहित बाकी के राज्यों में बारिश की उम्मीद जताई है.
इन राज्यों में बारिश का अनुमान. (पीटीआई फोटो)
इन राज्यों में बारिश का अनुमान. (पीटीआई फोटो)
weather forecast details in hindi: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में शनिवार सुबह हल्की बारिश (Rain) हुई. हल्की बारिश के कारण मौसम ने एक बार फिर तेजी से करवट ले ली है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार तड़के हल्की बारिश से न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी दिल्ली सहित बाकी के राज्यों में बारिश की उम्मीद जताई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में 22 जनवरी तक 68 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 1995 के बाद से सर्वाधिक है. 1995 में 69.8 मिमी बारिश हुई थी. सफदरजंग वेधशाला में शनिवार को सुबह आठ बजे तक पांच मिमी बारिश दर्ज की गई है. पिछले एक हफ्ते से दिल्लीवाले लगातार ठिठुर रहे हैं. वहीं यूपी में भी ठंड ने लोगों को परेशान करने का काम किया है. लेकिन अभी लोगों को इस ठंडी मौसम से राहत नहीं मिलने वाली है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
इन राज्यों में बारिश का अनुमान
आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 21 से 23 जनवरी के बीच व्यापक वर्षा होने का अनुमान है.आईएमडी ने आज गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है.मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा. अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
दिल्ली में फिर बढ़ रहा प्रदूषण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता ''बेहद खराब'' श्रेणी में दर्ज की गई क्योंकि सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 337 था.पड़ोसी शहरों में भी शनिवार सुबह वायु गुणवत्ता ''बेहद खराब'' श्रेणी में रही. फरीदाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक 350, गाजियाबाद का 313, गुड़गांव का 306 और नोएडा का 307 रहा. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' तथा 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
02:10 PM IST