मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक 25 दिसम्बर बुधवार को उत्तर भारत के कई राज्यों जैसे पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शीतलहर चलेगी और यहां कड़ाके की ठंड महसूस की जाएगी. वहीं बिहार, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी दिन काफी ठंडा रहेगा. पहाड़ो में पड़ी बर्फ के गलने से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन राज्यों में होगा घना कोहरा

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश ( East Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana), चंडीगढ़ (Chandigarh), दिल्ली (Delhi), बिहार (Bihar) और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा दर्ज किया जाएगा. हिमांचल, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और हिमालय के कई अन्य हिस्सों में भी धना कोहरा रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  के कई हिस्सों में अगले 4 दिनों तक घना कोहरा बना रहने की संभावना बनी हुई है. देश के पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों में भी कुछ जगहों पर घना कोहरा होने की संभावना है.

इन राज्यों में बारिश की है संभावना

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. वहीं पाकिस्तान और उसके आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके चलते 25 दिसम्बर को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और कर्नाटक के तटीय इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है.

 

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. कई जगहों पर शीतलहर महसूस की जाएगी. इससे लोगों को ठंड अधिक महसूस होगी. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 06 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.