Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी सहित देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, पूर्वी भारत में बारिश, ओलावृष्टि आज भी जारी रहेगी. नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में 21 मार्च तक भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं आईएमडी (IMD) की ओर से रविवार को भी राज्य में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. आगे कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को मौसम खराब रहेगा. बादल छाए रहेंगे. गर्जन के साथ बारिश होगी. कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं. ज्यादातर इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश होगी. 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर रह सकता है. 21 मार्च से बारिश हल्की हो जाएगी. अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर रह सकता है. 22 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा. अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास रह सकता है. 23 मार्च को यह 30 डिग्री तक पहुंच सकता है. 24 मार्च को एक बार फिर बूंदाबांदी होगी और तापमान कम होकर 28 डिग्री पर सिमट सकता है. अगले 24 घंटे को लेकर पूरे भारत में अलर्ट मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में आज बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि होने की चेतावनी है. इसके अलावा मध्य भारत, पश्चिम भारत और दक्षिण भारत में भी बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल सकती है. वहीं, 20 से 22 मार्च के बीच उत्तर-पश्चिम राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पिछले 24 घंटों में ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 20 मार्च को पश्चिमी यूपी, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में ओले गिर सकते हैं. वहीं, 21 मार्च को उत्तराखंड में ओले गिरने की संभावना है. कई राज्यों में पड़ेंगे ओले उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अलावा पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में आज मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी है. इसके अलावा 21 मार्च तक उत्तराखंड में, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में आज बारिश और ओले पड़ेंगे. पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश पहाड़ी राज्य में लगातार बारिश हो रही है. रविवार को प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) के साथ- साथ कई इलाकों में बारिश और आंधी देखने को मिली. कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा सकता है. इन राज्यों में भी बारिश की संभावना छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि संभव है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को मौसम विभाग ने बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कहां कितना रहेगा तापमान अगर तापमान की बात करें तो, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में 24-28 डिग्री तक तापमान रह सकता है. वहीं, केरल और तमिलनाडु में 34-38 डिग्री के बीच पारा रह सकता है.