Weather Update: शीतलहर की चपेट में दिल्ली-NCR, बर्फीली हवाओं से पारा 6℃ तक लुढ़का; घने कोहरे से कई ट्रेनें लेट
Weather Update: दिल्ली-NCR इस समय जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.8℃ और पालम में 8.2℃ तापमान दर्ज किया गया.
(Image: PTI)
(Image: PTI)
Weather Update: दिल्ली-NCR इस समय जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. तापमान में लगातार गिरावट जारी है. सोमवार सुबह दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में बर्फीली हवाओं से पारा फिसल गया और घना कुहरा देखा गया. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह न्यूनतम तापमान 6℃ दर्ज किया गया. दिल्ली में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज हुईअभी सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह 5:30 बजे सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 6.8℃ और पालम में 8.2℃ तापमान दर्ज किया गया. दिल्ली के पालम इलाके में सुबह में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई. घने कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ा है. दिल्ली आने वाले कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. दिल्ली आने वाली करीब 10 ट्रेन 2 से 3 घंटे की देरी से चल रही हैं.
भटिंडा में विजिबिलिटी जीरो
मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब के भटिंडा में विजिबिलिटी जीरो दर्ज हुई. अमृतसर, अंबाला में विजिबिलिटी 25 मीटर दर्ज की गई. पटियाला, हिसार में विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज हुई. पश्चिमी उत्तर में भी घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम दर्ज हुई. वहीं, बरेली में आज सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर आंकी गई.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:24 AM IST