Weather Update: दिल्ली में अबतक 15 दिन हुई बारिश, टूटा बीते 10 साल का रिकॉर्ड, IMD ने दी ये चेतावनी
Weather Update Today: इस बार जून महीने में पिछले 10 साल की तुलना में सबसे ज्यादा दिन बारिश हुई है. अभी भी महीने में दो दिन बचे हैं और मौसम विभान ने इस दौरान भी बारिश की संभावना जताई है.
Weather Update: क्या है आज मौसम का हाल
Weather Update: क्या है आज मौसम का हाल
Weather Update Today: 29 जून को सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) इलाके में बारिश पड़ रही है. मौसम विभाग (IMD) की माने तो दिल्ली में अबतक 15 दिन बारिश हो चुकी है और अभी भी जून महीने के खत्म होने के 2 दिन बचे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2 दिन भी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली में बारिश का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. इस बार जून महीने में पिछले 10 साल की तुलना में सबसे ज्यादा दिन बारिश हुई है. अभी भी महीने में दो दिन बचे हैं और मौसम विभान ने इस दौरान भी बारिश की संभावना जताई है.
Delhi में हो रही सुबह से बारिश
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज सुबह से लगातार बारिश देखने को मिल रही है. दिल्ली और आसपास के इलाके में काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं भी चल रही हैं. मौसम विभाग में आज बारिश को लेकर के अलर्ट भी जारी किया है.
ये भी पढ़ें: शुगर, हार्ट, BP, आंख, कान, गला और मल्टी-विटामिन की 51 Medicine पर राहत, सरकार ने Fix किए रीटेल दाम
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इस बार जून में भले झमाझम बारिश कम देखने को मिली हो, लेकिन पिछले एक दशक के दौरान यह सबसे अधिक दिन बारिश वाला दिन है. जून में अभी तक 15 दिन बारिश हो चुकी है. इससे पहले 2020 में 13 दिन बारिश हुई थी. जून के दोनों दिन अभी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है.
गुजरात के इन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
गुजरात के लगभग सभी हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है. मौसम विभाग ने गुजरात में अगले 5 दिनों के दौरान भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दक्षिण गुजरात के नवसारी और वलसाड में अगले 3 दिनों तक रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा दमन और दादरा नागर हवेली में भी भारी बारिश देखने को मिलेगी.
#WATCH | Rain accompanied by winds lashes parts of Delhi-NCR
— ANI (@ANI) June 29, 2023
As per IMD, Delhi is expected to experience a cloudy sky with light to moderate rain/thundershowers today. pic.twitter.com/QG5usVveLc
दूसरे राज्यों का क्या है हाल?
मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पूर्व राजस्थान, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्व मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:45 AM IST