इस राज्य में तेज बारिश की चेतावनी, IMD ने मॉनसून के फिर लौटने की उम्मीद जताई
दिल्ली-NCR, एमपी व अन्य इलाकों में तेज और हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने एमपी में आज भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली-NCR, एमपी व अन्य इलाकों में तेज और हल्की बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने एमपी में आज भी तेज बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां अभी बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, एकसाथ तीन सिस्टम बन रहे हैं, जिससे राज्य में बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं दिल्ली में भी 3 से 4 दिन हल्की व तेज बारिश के आसार हैं. हालांकि यूपी और बिहार में अब मॉनूसन कमजोर पड़ गया है. वहां लोगों को उमस और गर्मी परेशान कर रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र पूर्वी मप्र और उससे लगे छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है. साथ मानसून ट्रफ (द्रोणिका) अनूपगढ़, अलवर, ग्वालियर, बांदा, अंबिकापुर से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है. इसके अतिरिक्त अरब सागर और उससे लगे गुजरात पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इसके चलते राज्य में आगामी दिनों मे बारिश के आसार बने हुए है.
एपी में बारिश के आसार
मध्य प्रदश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. आसमान पर बादलों का डेरा होने से गर्मी और उसम का असर कम है. राज्य के मौसम में बदलाव के साथ ही तापमान में भी बदलाव का दौर जारी है. रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 23.7, ग्वालियर का 25.3 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 24.9 सेल्सियस दर्ज किया गया.
यूपी में उमस भरी गर्मी रहेगी
यूपी की राजधानी सहित आसपास के इलाकों में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार 4-5 दिन मौसम ऐसा ही बना रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में विकसित हो रहा कम दबाव का क्षेत्र मानसून की सुस्ती तोड़ेगा. राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी है. कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. फिलहाल कहीं भी तेज बारिश होने की संभावना नहीं दिख रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है.
बिहार में पारा चढ़ा
बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए हुए हैं, हालांकि वातावरण में नमी की अधिकता के कारण उमसभरी गर्मी जारी है और पारा भी चढ़ा है. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आने वाले 1-2 दिनों तक राज्य के मौसम में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है. राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की उम्मीद नहीं है. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.