Weather Update: अगले 3 दिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
देश के कुछ प्रमुख राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात सहित इन राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है.
Weather Update: मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है. देश के ईस्ट पार्ट में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके साथ ही IMD ने बताया कि यह मौसम गुरुवार और शुक्रवार को ओडिशा और झारखंड में बने रहने की उम्मीद है. गुरुवार को ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि अगले 3-4 दिनों तक नॉर्थ पेनिनसुला और आसपास के इलाको में मानसून की स्थिति बने रहने की संभावना है.
दक्षिण भारत का मॉनसून
दक्षिण भारत में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया गया है. IMD ने कहा कि तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक में गुरुवार को ऐसी स्थितियां देखी जा सकती हैं. जबकि, ऐसी स्थितियां तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश शुक्रवार से 10 सितंबर के दौरान दिख सकती हैं. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे के घाट इलाको में गुरुवार से 11 सितंबर तक ऐसी सिचुएशन का सामना करना पड़ेगा.
मध्य भारत की स्थिति
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मध्य भारत की बात करें तो इस क्षेत्र में हल्की से मध्यम, भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. मध्य प्रदेश में गुरुवार से शनिवार तक, विदर्भ में गुरुवार और शुक्रवार को ऐसा मौसम रहने की संभावना है. IMD ने कहा, गुरुवार को पश्चिमी मध्य प्रदेश में और शुक्रवार को पूर्वी मध्य प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
पश्चिमी भारत की स्थिति
पश्चिमी भारत में हल्की से मध्यम, भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई जा रही है. मराठवाड़ा में गुरुवार और शुक्रवार को, कोंकण और गोवा में 11 सितंबर तक और मध्य महाराष्ट्र में गुरुवार से शनिवार तक इस मौसम की उम्मीद की जा सकती है. असके साथ ही गुजरात के इलाको में भी शनिवार तक इन स्थितियों का अनुभव होने की संभावना है. गुरुवार और शुक्रवार को कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा की संभावना है.
नॉर्थ- ईस्ट इलाके
IMD ने कहा कि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 सितंबर तक भारी बारिश की अलग-अलग घटनाएं होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश में रविवार को ऐसी स्थितियां देखने को मिल सकती हैं. नॉर्थ- ईस्ट भारत में हल्की से मध्यम बूंदाबांदी और गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है. गुरुवार और शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:17 PM IST